'हाफ गर्लफ्रेंड' का ट्रेलर रिलीज
बॉलीवुड एक्टर श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' का ट्रेलर आ गया है। ट्रेलर में दोनों काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर के शुरुआत में दिखाया गया है कि किस तरह अर्जुन कपूर अपनी तंग अंग्रेजी में इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं। अर्जुन ने फिल्म में माधव का किरदार निभाया है, वहीं दूसरी ओर श्रद्धा कपूर फिल्म में रिया कपूर के रोल में नजर आ रही हैं।
श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर कि यह फिल्म चेतन भगत की किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर आधारित है।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली2' के तमिल आॅडियो लांच में प्रभास, राणा, अनुष्का, समेत पहुंचे ये सितारे
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पूर्व फिल्म निर्माताओं ने टीजर रिलीज किया था जिसने हाफ गर्लफ्रेंड शीर्षक पर सोचने को मजबूर कर दिया था।
Presenting the first peek into Madhav and Riya's story#HalfGirlfriendTrailer#LetsMeetHalfway
https://t.co/iDmGJ8G0jq— Madhav Jha (@arjunk26) 10 अप्रैल 2017
इस तस्वीर को चेतन भगत ने ट्विटर पर पोस्ट किया था। तस्वीर देखकर लगता है कि दर्शकों को दोनों की जोड़ी पसंद आएगी।
ये भी पढ़ें: विन डीजल 'फास्ट एंड फ्यूरिस 8' के प्रीमियर पर ये क्या बोल गए......
Source : News Nation Bureau