मोहित सूरी का आगामी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' 19 मई को रिलीज हो रही है। इसका नया गाना मैं फिर भी तुमको चाहूंगा आउट हो गया है, जिसमें अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की प्यारभरी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस गाने के जरिए एक तरफ अभिनेता अर्जुन की तड़प देखने को मिलेगी तो दूसरी ओर श्रद्धा 'हाफ गर्लफ्रेंड' का मतलब साझा करती हुई नजर आएंगी।
इस गाने को मनोज मुन्तशिर ने लिखा है। अरिजीत सिंह ने इसे अपनी आवाज़ देकर सॉन्ग को और भी बेहतरीन बना दिया है।
फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' चेतन भगत के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है, जिन्होंने एक बार बताया था कि यह दिलचस्प बात है कि आज के युवक-युवतियां एक-दूसरे के साथ अपने रिश्तों को लेकर स्पष्ट नहीं हैं।
'हाफ गर्लफ्रेंड' नॉवेल बिहार के एक हिंदी भाषी लड़के की भावनाओं और भाषा को लेकर संघर्ष के बारे में है, जो एक अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज में दाखिला लेता है। वह बड़े परिवार की अंग्रेजी बोलने वाली अमीर दिल्ली की लड़की से प्रेम करने लगता है।
चेतन भगत ने किया था सर्वे
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर चेतन भगत ने बताया था कि उन्होंने हाफ गर्लफ्रेंड नॉवेल के लॉन्चिंग के दौरान एक सर्वे किया था। सर्वे में जब उन्होंने लड़कियों से पूछा कि क्या वह किसी लड़के को अपना ब्वॉयफ्रेंड बनाएंगी, जिसे इंग्लिश नहीं आती तो जवाब में ज्यादातर ने 'नहीं' कहा।