/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/21/78-irrfan.jpg)
हाफ गर्लफ्रेंड और हिंदी मीडियम (फाइल फोटो)
चेतन भगत की नॉवेल पर आधारित 'हाफ गर्लफ्रेंड' रिलीज के पहले दिन के साथ साथ दूसरे दिन की कमाई भी शानदार रही। फिल्म ने पहले ही दिन 10.27 करोड़ रुपये की कमाई की है।
बालाजी मोशन पिक्चर्स की फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' बाहुबली और आईपीएल के खुमार के बीच दूसरे दिन भी 10.63 करोड़ रुपये की कमाई कर पाने में सफल रही।
फिल्म के अब तक के कुल बिजनेस की बात करें तो यह 20 करोड़ 90 लाख रुपए हो चुका है।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने आंकड़ों की जानकारी दी।
#HalfGirlfriend Fri 10.27 cr, Sat 10.63 cr. Total: ₹ 20.90 cr. India biz.
Growth on Sat: 3.51%— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2017
वैसे ज्यादातर फिल्म क्रिटिक ने फिल्म के अच्छे रिव्यू नहीं दिए लेकिन दर्शक अर्जुन और श्रद्धा की केमिस्ट्री को पसंद कर रहे है।
और पढ़ें: 'सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स' की प्रमोशन के लिए अंजलि संग मराठी चैट शो में पहुंचे सचिन तेंदुलकर
चेतन भगत की नॉवेल पर आधारित 'हाफ गर्लफ्रेंड' का निर्माण मोहित सूरी, चेतन भगत और बालाजी प्रोडक्शन हाउस ने किया है।
वही अर्जुन की 'हाफ गर्लफ्रेंड' के साथ रिलीज हुई इमरान की 'हिंदी मीडियम' के दूसरे दिन की कमाई में उछाल देखने को मिला।
#HindiMedium Fri 2.81 cr, Sat 4.25 cr. Total: ₹ 7.06 cr. India biz.
Growth on Sat: 51.25%... EXCELLENT GROWTH!— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2017
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau