रजनीकांत (फाइल फोटो)
फिल्मों की दुनिया में अटकलें लगाई जा रही हैं कि सुपरस्टार रजनीकांत निर्देशक पा रंजीत की अपकमिंग फिल्म, जो कि मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान के जीवन पर आधारित होगी उसमें अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं।
खुद को हाजी मस्तान का मुंह बोला बेटा कहलाने वाले सुंदर शेखर ने मशूहर फिल्म अभिनेता रजनीकांत को खत लिखकर चेतावनी दी है।
सुंदर शेखर ने अपने खत में लिखा है कि उसे पता चला है आप हाजी मस्तान पर 'गॉडफादर' फिल्म बना रहे हैं, लेकिन ध्यान रहे उनकी छवि नहीं खराब होनी चाहिए।
There is speculation that Rajinikanth's next film with director Pa Ranjith will be based on the life of Mumbai underworld don Haji Mastan
— ANI (@ANI_news) May 13, 2017
Sunder Shekhar, man claiming to be late Haji Mastan’s son sends notice to Rajinikanth,asks him not to depict Mastan as a smuggler & don pic.twitter.com/jVWbvMsSEB
— ANI (@ANI_news) May 13, 2017
सुंदर शेखर ने लिखा कि हाजी मस्तान की छवि अंडरवर्ल्ड डॉन और स्मगलर की बनाई जाती रही है, जो गलत है। उन्हें कभी किसी अदालत ने दोषी नहीं ठहराया है।
और पढ़ें:Sunny Leone Birthday: सनी लियोनी की इन हॉट फोटोज को देखकर हर कोई हो जाएगा दीवाना
उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी बनाई थी, आज भी वो पार्टी है। अगर आप की फिल्म में उनकी छवि खराब दिखाई जाएगी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau