बिलबोर्ड की टॉप लिस्ट में छाया गुरु रंधावा का सुपरहिट गाना 'लाहौर'

सिंगर गुरु रंधावा के गीत 'लाहौर' ने यूट्यूब पर बिलबोर्ड टॉप 25 में जगह बनाने में सफल हुई है।

सिंगर गुरु रंधावा के गीत 'लाहौर' ने यूट्यूब पर बिलबोर्ड टॉप 25 में जगह बनाने में सफल हुई है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बिलबोर्ड की टॉप लिस्ट में छाया गुरु रंधावा का सुपरहिट गाना 'लाहौर'

सिंगर गुरु रंधावा (फाइल फोटो)

सिंगर गुरु रंधावा के गीत 'लाहौर' ने यूट्यूब पर बिलबोर्ड टॉप 25 में जगह बनाने में सफल हुई है। इस पर उनका कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय सूची में शामिल होना उनका सपना था।

Advertisment

इस हफ्ते यूट्यूब पर यह गीत बिलबोर्ड टॉप 25 में 21वें स्थान पर पहुंच गया।

इस पर रंधावा ने कहा, 'स्वतंत्र गीत के साथ बिलबोर्ड सूची में शामिल होना मेरा सपना था। और आज वह दिन है। इससे मुझे बहुत खुशी है। मेरी पूरी टीम और प्रशंसक, जिन्हें 'लाहौर' पसंद है, बिलबोर्ड विश्व सूची में हमारे प्रवेश को लेकर गौरवान्वित हैं। मैं अब सपनों में जी रहा हूं।'

'तू मेरी रानी' के गायक ने कहा, 'मेरे गीत अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड और अब बिलबोर्ड में जगह बनाया है।'

इस सूची में एड शीरन, लुइस फॉन्सी और ब्रूनोम मार्स जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं।

रंधावा का गीत 'हाई रेटेड गबरू' फिल्म 'नवाबजादे' में दिखाया जाएगा।

Source : IANS

Billboard Top 25 Guru Randhawa single Lahore
Advertisment