/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/04/gurmeet2022-2-9-8-15-32thumbnail-re-75.jpg)
Gurmeet Choudhary and Debina Banerjee ( Photo Credit : Social Media)
टीवी की पॉपुलर जोड़ी गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, इस कपल के घर एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है, जिसकी इन्होंने अभी तक कोई तस्वीर नहीं साझा की थी, अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. लोग उनकी बेटी की तस्वीर देखने के लिए काफी दिनों से परेशान थे. अब इस कपल ने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करदी है. बेटी की तस्वीर आने के बाद लोग बेहद खुश हैं. तस्वीर देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन भी साझा कर रहे हैं.
यह भी जानिए - जब Kiara Advani के फैन ने उनके घर पर आकर कर डाली थी ऐसी हरकत
आपको बता दें, गुरमीत चौधरी की वाइफ देबिना बनर्जी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटी के फेस को रिवील कर दिया है. जैसे ही देबिना बनर्जी ने बेटी लियाना की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, उसके बाद से लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है. हर कोई गुरमीत और देबिना की बेटी को एंजल और क्यूट बता रहा है. इस बीच छोटे पर्दे की मशहूर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने भी गुरमीत की बेटी के इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि ये बेहद क्यूट है.साथ ही दिल के इमोजी को भी पोस्ट किया है.
इसके साथ ही तस्वीर को शेयर करते हुए देबिना बनर्जी ने कैप्शन में लिखा था- पेश है लियाना... हमारा दिल एक हो गया. हमारे दिल इतने भरे हुए हैं - यह जानते हुए कि हम ऐसे सच्चे लोगों के एक खूबसूरत समुदाय का हिस्सा हैं.. जिन्होंने उसके लिए प्रार्थना की और उसके चेहरे को देखने के लिए इंतजार किया. उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.