The Elephant Whisperers: PM Modi से मिली गुनीत मोंगा और कार्तिकी, शेयर किया पोस्ट 

'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) के लिए अपनी ऑस्कर जीत से भारत को गौरवान्वित करने के बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार 30 मार्च को डॉक्यूमेंट्री की टीम से मुलाकात की.

author-image
Divya Juyal
New Update
The Elephant Whisperers: PM Modi से मिली गुनीत मोंगा और कार्तिकी, शेयर किया पोस्ट 

The Elephant Whisperers( Photo Credit : Social Media)

'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) के लिए अपनी ऑस्कर जीत से भारत को गौरवान्वित करने के बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार 30 मार्च को डॉक्यूमेंट्री की टीम से मुलाकात की. फिल्म की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस इस अवसर पर पीएम के आवास पर पहुंचे हुए थे. पीएम नें इस एतिहासिक जीत के लिए फिल्म के मेकर्स को बधाई दी. यह 95वें अकादमी पुरस्कारों (95th Academy Awards) में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट श्रेणी जीतने वाली पहली भारतीय प्रोडक्शन फिल्म है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, पीएम ने गुनीत मोंगा (Guneet Monga) और कार्तिकी गोंजाल्विस (Kartiki Gonsalves) को 'सिनेमाई प्रतिभा और सफलता' के लिए बुलाया. साथ ही, अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम के साथ तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, "'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की सिनेमाई प्रतिभा और सफलता ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया और प्रशंसा भी की. आज, मुझे इससे जुड़ी शानदार टीम से मिलने का अवसर मिला. उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है."

यह भी पढ़ें - Vaani Kapoor: ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं वाणी कपूर, एक्शन अवतार में आएंगी नजर

पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए गुनीत मोंगा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, "अपने घर में हमारा स्वागत करने और हमारी फिल्म का सम्मान करने के लिए धन्यवाद. आपका समर्थन और प्रोत्साहन हमारे लिए बहुत मायने रखता है. हम विविधता और समृद्धि को दर्शाने वाली प्रभावशाली सामग्री" मेक इन इंडिया "को जारी रखने के लिए तत्पर हैं."

यह भी पढे़ं - Kapil Sharma: राम नवमी पर कपिल शर्मा ने बनाया खास वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, कार्तिकी गोंजाल्विस (Kartiki Gonsalves) द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) ने 95th अकाडेमी अवार्ड्स (95th Academy Awards) में बेस्ट डोक्यूमेंट्री फिल्म का ऑस्कर पुरुस्कार जीता था. 

The Elephant Whisperers Entertainment News news-nation guneet monga kartiki gonsalves Narendra Modi news nation tv news nation live Oscars 2023 Bollywood News
      
Advertisment