Advertisment

'बैड मैन' ने की कलाकारों की तारीफ कहा, सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा हैं बेहतरीन चित्रकार

गुलशन की आगामी फिल्म 'बहन होगी तेरी' है, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव और श्रुति हासन हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'बैड मैन' ने की कलाकारों की तारीफ कहा, सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा हैं बेहतरीन चित्रकार

गुलशन ग्रोवर (फाइल फोटो)

Advertisment

दिग्गज अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा को एक अच्छा चित्रकार बताया है। मुंबई में एक कला प्रदर्शनी के उद्घाटन के लिए आए गुलशन ने कहा, 'एक कलाकार के तौर पर मैं कला की प्रशंसा कर सकता हूं, लेकिन मैं कोई चित्रकार नहीं हूं। हालांकि कई बॉलीवुड कलाकार इस कला में कुशल हैं। सलमान एक अच्छे चित्रकार हैं और मैंने सुना है कि सोनाक्षी भी अच्छी चित्रकारी करती हैं।'

ये भी पढ़ें, दूसरे हफ्ते भी आमिर खान की 'दंगल' बॉक्स ऑफिस पर कर रही है धुंआधार कमाई

गुलशन आखिरी बार वेब श्रृंखला 'बैड मैन' में नजर आए थे। उन्होंने कहा, 'यह डिजिटल वेब दर्शकों के लिए भारत की पहली मॉक्यूमेंटरी फीचर फिल्म है। इसमें काम करके मैं बेहद खुश हूं। 'बैड मैन' सैन फ्रांसिस्को समेत कई फिल्म समारोहों में दिखाई गई थी।'

गुलशन की आगामी फिल्म 'बहन होगी तेरी' है, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव और श्रुति हासन हैं।

Source : IANS

Gulshan Grover Salman Khan Sonakshi Sinha
Advertisment
Advertisment
Advertisment