logo-image

गुलशन देवैया ने सुशांत को किया याद, बोले- आपकी जिंदगी एक बड़ी सीख...

गुलशन ने गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर अपने इन्हीं विचारों को सोशल मीडिया पर शेयर किया

Updated on: 21 Jan 2021, 05:36 PM

नई दिल्ली:

अभिनेता गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) भले ही सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते हैं, लेकिन उनका कहना है कि उनकी मौत से वह इस कदर प्रभावित हुए हैं, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. गुलशन ने गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर अपने इन्हीं विचारों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. गुलशन ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हम दोस्त नहीं रहे हैं, मुश्किल से एक या दो बार मिले हैं, लेकिन उनके दुखद निधन ने इस कदर हम सबको प्रभावित किया है, जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी.'

यह भी पढ़ें: Sushant Day: SSR के इन गानों पर थिरकने से नहीं रोक सकेंगे खुद को

गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) ने आगे लिखा, 'आप उम्मीद के एक प्रतीक हैं. आपकी जिंदगी से सीखने को काफी कुछ है. आपके प्रशंसक जब भी आसमान की ओर देखेंगे, उन्हें सुशांत नाम का एक झिलमिलाता सितारा नजर आएगा. हैशटैगहैप्पीबर्थडे.'

यह भी पढ़ें: Tandav Controversy: निर्देशक अली अब्बास जफर के घर नोटिस देने पहुंची UP पुलिस

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी. सबसे पहले सुशांत स्टार प्लस का रोमांटिक ड्रामा 'किस देश में है मेरा दिल' में नजर आए थे. इसके बाद ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो पवित्र रिश्ता में सुशांत एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ नजर आए. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने फिल्मी करियर की शुरुआत 2013 में आई फिल्म काय पो छे! से की थी. इसके बाद सुशांत शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी में नजर आए. साल 2016 की फिल्म एम एस धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी में सुशांत ने महेंद्र सिंह धोनी की मुख्य भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें सराहा गया था. 

(इनपुट- आईएएनएस से)