/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/09/ranveer-58.jpg)
रणवीर सिंह (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के नंबर वन एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) 'सिंबा' (Simmba) के बाद एक बार फिर आपको एंटरटेन करने जा रहे हैं. उनकी अपकमिंग मूवी 'गली ब्वॉय' (Gully Boy) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के तेवर देख आप दोनों एक्टर्स के दीवाने हो जाएंगे. कल्कि कोचलीन (Kalki Koechlin) का अंदाज भी काफी धमाकेदार है.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. रणवीर सिंह के फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें रणवीर ने सड़कछाप रैपर के किरदार में जान फूंक दी है. उनका गाया हुआ रैप यूथ की जुबान पर अभी से चढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने खत्म की 'कलंक' फिल्म की शूटिंग, क्यों कहा कि और इंतजार नहीं कर सकती!
यही नहीं, रणवीर और आलिया की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. दोनों का एक डायलॉग, 'कसम खा कि तू अब किसी को नहीं मारेगी' तो आलिया का जवाब कि 'तू मर जाएगा' छा गया है.
यह फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी. इसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है.
Source : News Nation Bureau