रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म गली बॉय का नया गाना दूरी रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं कोई मुझको यूं बताएं, क्यों ये दूरी और मजबूरी. 2 मिनट 31 सेकंड के इस गाने में बिना पैसे के जिदंगी जीने की मजबूरी दिखाई गई गई है. इस गाने को रणवीर सिंह ने गाया है. इसे संगीत ऋषि रिच ने दिया है और जावेद अख्तर और डिवाइन ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. अब तक इस गाने को 3 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.
गली बॉय 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी. खबरों की मानें तो यह फिल्म मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाले भारतीय रैपर के जीवन पर आधारित है. रणवीर सिंह और आलिया के अलावा इस वीडियो में कल्कि कोचलिन भी हैं.
इस फिल्म को जोया अख्तर (Zoya Akhtar) डायरेक्ट कर रही हैं. ये पहली बार है जब रणवीर और आलिया सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने रैप भी सीखा है.