Advertisment

पैसों की तंगी पर बेस्ड है 'गली बॉय' का ये तीसरा गाना 'क्यों ये दूरी और मजबूरी', देखें ये वीडियो

इस गाने को रणवीर सिंह ने गाया है. इसे संगीत ऋषि रिच ने दिया है और जावेद अख्तर और डिवाइन ने इसके लिरिक्स लिखे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पैसों की तंगी पर बेस्ड है 'गली बॉय' का ये तीसरा गाना 'क्यों ये दूरी और मजबूरी', देखें ये वीडियो
Advertisment

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म गली बॉय का नया गाना दूरी रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं कोई मुझको यूं बताएं, क्यों ये दूरी और मजबूरी. 2 मिनट 31 सेकंड के इस गाने में बिना पैसे के जिदंगी जीने की मजबूरी दिखाई गई गई है. इस गाने को रणवीर सिंह ने गाया है. इसे संगीत ऋषि रिच ने दिया है और जावेद अख्तर और डिवाइन ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. अब तक इस गाने को 3 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

गली बॉय 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी. खबरों की मानें तो यह फिल्म मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाले भारतीय रैपर के जीवन पर आधारित है. रणवीर सिंह और आलिया के अलावा इस वीडियो में कल्कि कोचलिन भी हैं.

इस फिल्म को जोया अख्तर (Zoya Akhtar) डायरेक्ट कर रही हैं. ये पहली बार है जब रणवीर और आलिया सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने रैप भी सीखा है.

Source : News Nation Bureau

Alia Bhatt Song Doori Gully Boy starring Ranveer Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment