/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/14/gully-48-5-58.jpg)
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'गली ब्वॉय' पहला गाना अपना टाइम आएगा रिलीज हो गया है. फिल्म का ये गाना एक रैप सॉन्ग है. खास बात ये है कि इस गाने को रणवीर सिंह ने गाया है. इसे लिरिक्स डिवाइन और अनुज तिवारी ने दिया है.
यह फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी. खबरों की मानें तो यह फिल्म मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाले भारतीय रैपर के जीवन पर आधारित है. हाल ही में गली बॉय का एक हिप हॉप वीडियो रिलीज हुआ है. जिसमें रणवीर सिंह का रैपर लुक रिवील भी हुआ है. असली हिप हॉप नाम के इस गाने को खुद रणवीर सिंह ने गाया है. वहीं इसके लिरिक्स स्पीटफायर ने दिया है.
अनोखे अंदाज में नजर आ रहे रणवीर सिंह और आलिया के अलावा इस वीडियो में कल्कि कोचलिन भी हैं. जो उन्हें किस करते हुई दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने रैप भी सीखा है. यह रैपर डिवाइन के जीवन से प्रेरित है.
Source : News Nation Bureau