/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/16/ranveer-75.jpg)
रणवीर सिंह (फोटो: Twitter)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 'गली ब्वॉय' (Gully Boy) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले ही दिन 19 करोड़ 40 लाख रुपये कमा लिए. इसी के साथ ही 'गली ब्वॉय' रणवीर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर मूवी बन गई है. हालांकि, रणवीर अपनी ही मूवी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके. जी हां, उन्हीं की फिल्म 'सिंबा' ने पहले दिन 20 करोड़ 72 लाख रुपये का कलेक्शन किया था.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया कि '#GullyBoy रणवीर सिंह की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. उनकी फिल्म 'सिंबा' पहली सबसे बड़ी ओपनर मूवी है, जबकि 'पद्मावत' तीसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: प्रतीक बब्बर ने शेयर की पत्नी की टॉपलेस फोटो, यूजर्स बोले- देश गम में और इनको फर्क नहीं पड़ता
हम आपको रणवीर सिंह की सभी फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं...
पहली ओपनिंग मूवी: सिंबा (20.72 करोड़)
दूसरी ओपनिंग मूवी: गली ब्वॉय (19.40 करोड़)
तीसरी ओपनिंग मूवी: पद्मावत (19 करोड़)
चौथी ओपनिंग मूवी: गुंडे (16.12 करोड़)
पांचवीं ओपनिंग मूवी: गोलियों की रासलीला: रामलीला (16 करोड़)
'गली ब्वॉय' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म को मेट्रो सिटीज में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन 19 करोड़ 40 लाख रुपये कमाए, जबकि दूसरे दिन यानि शुक्रवार को 13 करोड़ 10 लाख रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ. रणवीर और आलिया की मूवी ने कुल 32.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
ये भी पढ़ें: Pulwama Terror Attack: शाहरुख, सलमान और आमिर समेत बॉलीवुड हस्तियों ने कहा- 'ये हमला बर्बर, दुखद और...'
#GullyBoy dips in metros
and mass circuits/Tier-2 cities on Day 2... Day 3 and Day 4 should witness substantial growth at metros ... Strong *extended* weekend on cards... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr. Total: ₹ 32.50 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) February 16, 2019
जोया अख्तर द्वारा निर्देशित 'गली ब्वॉय' में आलिया भट्ट और कल्कि कोचलिन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म भारतीय स्ट्रीट रैपर्स और उनके संघर्षो पर आधारित है. फिल्म में अंडरग्राउंड रैपर की भूमिका निभा रहे रणवीर ने पहले कहा था कि वह इस कहानी के करीब हैं.
Source : News Nation Bureau