/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/22/gullyboy-85.jpg)
#GullyBoy में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट (ट्विटर फोटो)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गली ब्वॉय' (Gully Boy) ने रिलीज के 8वें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया कि #GullyBoy ने तीसरे दिन 50 करोड़, पांचवे दिन 75 करोड़ और 8वें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: क्या किशोर कुमार की बायोपिक में अली जफर निभाएंगे उनका किरदार, मिला ये जवाब
#GullyBoy benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 75 cr: Day 5
₹ 100 cr: Day 8
Weekend 2: Plexes will contribute to its biz... Lifetime biz will depend on how strongly it trends at metros in coming days.— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2019
'गली ब्वॉय' ने गुरुवार को 19.40 करोड़, शुक्रवार को 13.10 करोड़, शनिवार को 18.65 करोड़, रविवार को 21.30 करोड़, सोमवार को 8.65 करोड़, मंगलवार को 8.06 करोड़, बुधवार को 6.05 करोड़ और गुरुवार को 5.10 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने कुल 100 करोड़ 30 लाख रुपये कमा लिए हैं.
ये भी पढ़ें: सलमान खान की Notebook का ट्रेलर मीडिया के सामने हुआ लॉन्च, प्रनूतन ने दादी नूतन को यूं किया याद
#GullyBoy crosses ₹ 💯 cr in *extended* Week 1... Biz divided... Metros impressive. Driven by plexes... Mass pockets ordinary/dull... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr, Sat 18.65 cr, Sun 21.30 cr, Mon 8.65 cr, Tue 8.05 cr, Wed 6.05 cr, Thu 5.10 cr. Total: ₹ 100.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2019
बता दें कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुई इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. इसमें रणवीर और आलिया के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी अहम भूमिका निभाई है.
Source : News Nation Bureau