7वें दिन भी 100 करोड़ के क्लब में नहीं पहुंची 'गली ब्वॉय', पहले हफ्ते जुटाए महज इतने करोड़ रुपये

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 'GullyBoy' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही वजह है कि फिल्म 7 दिन के अंदर ही 100 करोड़ के क्लब तक पहुंच गई है.

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 'GullyBoy' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही वजह है कि फिल्म 7 दिन के अंदर ही 100 करोड़ के क्लब तक पहुंच गई है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
7वें दिन भी 100 करोड़ के क्लब में नहीं पहुंची 'गली ब्वॉय', पहले हफ्ते जुटाए महज इतने करोड़ रुपये

Gully Boy में रणवीर सिंह (फोटो: Instagram)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 'GullyBoy' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही वजह है कि फिल्म 7 दिन के अंदर ही 100 करोड़ के क्लब तक पहुंच गई है.

Advertisment

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया कि 'गली ब्वॉय' ने गुरुवार को 19.40 करोड़, शुक्रवार को 13.10 करोड़, शनिवार को 18.65 करोड़, रविवार को 21.30 करोड़ कमाए. वर्किंड डेज में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: बीमार ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे आमिर खान, उम्र से ज्यादा बूढ़े दिखने लगे हैं 'चिंटू', हालत देख फैंस हुए मायूस

'गली ब्वॉय' ने सोमवार को 8.65 करोड़, मंगलवार को 8.05 करोड़, और बुधवार को 6.05 करोड़ का बिजनेस किया. मूवी ने कुल 95.20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

यह फिल्म मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाले भारतीय रैपर के जीवन पर आधारित है. इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा कल्कि कोचलिन और सिद्धांत चतुर्वेदी भी अहम भूमिका में हैं.

#GullyBoy 14 फरवरी 2019 को रिलीज हुई थी.

Source : News Nation Bureau

Ranveer Singh Alia Bhatt Gully Boy
      
Advertisment