रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली बॉय' की कमाई जारी, दूसरे वीक भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत

यह पहली बार है, जब रणवीर और आलिया सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आए हैं.

यह पहली बार है, जब रणवीर और आलिया सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आए हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली बॉय' की कमाई जारी, दूसरे वीक भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की दमदार एक्टिंग का दीवाना हर कोई है. हाल ही उनकी फिल्म 'गली बॉय' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. फिल्म में पहली बार रणवीर सिंह रैपर का रोल निभाते हुए नजर आए. खास बात ये है कि अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' बॉक्स ऑफिस पर तहलका जारी है. जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म गली बॉय ने अब तक अपने खाते में 123.10 करोड़ की कमाई कर ली है.

Advertisment

फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार गली बॉय (Gully Boy) ने अपने दूसरे हफ्ते के पहले दिन (शुक्रवार) 3.90 करोड़, दूसरे दिन 7.05 करोड़, तीसरे दिन 7.10 करोड़ और सोमवार को 2.45 करोड़ और मंगलवार को 2.30 करोड़ की कमाई की. अब तक कुल इस फिल्म ने 123.10 करोड़ की कमाई की है. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म आज 125 करोड़ रुपए का का कलेक्शन कर लेगी.

बता दें कि 14 फरवरी को रिलीज हुई गली बॉय में आलिया भट्ट भी हैं जिन्होंने इस फिल्म में रणवीर की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया है. यह फिल्म मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाले भारतीय रैपर के जीवन पर आधारित है. इसमें रणवीर सिंह और आलिया के अलावा कल्कि कोचलिन भी हैं.

यह पहली बार है, जब रणवीर और आलिया सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आए हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने रैप सीखा है और गाने भी गाए हैं. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

बता दें कि ये पहली बार है जब दोनों ही स्टार्स किसी फिल्म में साथ नजर आए. फिलहाल इस फिल्म के बाद आलिया जल्द ही रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे.

Ranveer Singh Alia Bhatt box office collection Gully Boy
Advertisment