VIRAL PHOTO: 20 साल पहले ऐसी दिखती थीं गुल पनाग, यकीन मानिए आज भी हैं बेहद खूबसूरत

गुल ने 1999 की एक पुरानी तस्वीर को साझा किया, इसमें वह उसी स्विम सूट पहने दिखाई दे रही हैं, जिसे उन्होंने अपने हालिया छुट्टियों के दौरान पहना था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
VIRAL PHOTO: 20 साल पहले ऐसी दिखती थीं गुल पनाग, यकीन मानिए आज भी हैं बेहद खूबसूरत

Gul Panag( Photo Credit : Instagram)

मालदीव से हाल ही में परिजनों के साथ छुट्टियां बिताकर आईं अभिनेत्री गुल पनाग (Gul Panag) ने अपनी 20 साल पहले की वहां की खूबसूरत तस्वीर को शेयर किया, जिसे सोशल मीडिया यूजर काफी पसंद कर रहे हैं. गुल ने 1999 की एक पुरानी तस्वीर को साझा किया, इसमें वह उसी स्विम सूट पहने दिखाई दे रही हैं, जिसे उन्होंने अपने हालिया छुट्टियों के दौरान पहना था.

Advertisment
View this post on Instagram

Then and now. 🖤 Back in Maldives after twenty years!! My @marksandspencer swimsuit still going strong ❤️.

A post shared by Gul Panag (@gulpanag) on

गूल ने साथ में दोनों को मिलाकर तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "तब और अब. 20 साल बाद मालदीव में वापसी." सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने भी तस्वीर को देखकर कमेंट किया है.

यह भी पढ़ें: War Box Office Collection: वॉर का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, पांचवे दिन भी कमाई करोड़ों में

वीजे मारिया गोरेट्टी ने लिखा, "शानदार, बेहद सुंदर."

अभिनेता अयुष्मान खुराना ने दिल के इमोजी कमेंट में बनाए. अभिनेत्रि रसिका दुग्गल ने उन्हें 'प्रेरणा' करार दिया.

एक यूजर ने लिखा, "आप की उम्र तब से नहीं बढ़ी." अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो गुल पनाग हाल ही में ही अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द फेमिली मैन' में दिखाई दी थीं. जिसमें उनके साथ मनोज वाजपेयी लीड रोल में दिखे.

Source : IANS

Gul Panag Swimsuit Photo Actress Gul Panag the family man
      
Advertisment