
'गेस्ट इन लंदन' फिल्म का नया पोस्टर (ट्विटर फोटो)
'प्यार का पंचनामा' और 'प्यारा का पंचनामा 2' के निर्माता और 'सन ऑफ सरदार' के निर्देशक अश्विनी धीर अपनी नई फिल्म लाने वाले हैं। इसका नाम है 'गेस्ट ऑफ लंदन' और गुरुवार को फिल्म का नया पोस्टर आउट हो गया है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, '#GuestIinLondon की नई रिलीज डेट 7 जुलाई 2017.. यहां रहा फिल्म का नया पोस्टर।'
#GuestIinLondon gets a new release date: 7 July 2017... Here's the new poster: pic.twitter.com/pMJ52h0lpJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 15, 2017
ये भी पढ़ें: जानें ऋषि कपूर ने आखिर क्यों कहा- 'माफ करना..मैं हीरो नहीं था'
टली फिल्म की रिलीज डेट
इस फिल्म सह-निर्माता कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक हैं। पोस्टर में परेश रावल, कार्तिक आर्यन, कृति खरबंदा और तन्वी आजमी नजर आ रहे हैं। पहले यह फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली थी।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म साल 2010 में आई 'अतिथि तुम कब जाओगे?' का सीक्वल नहीं है। यह एक अलग कहानी और अलग किरदारों के साथ एक अलग फिल्म है।
ये भी पढ़ें: करण जौहर ने रूही और यश के लिए किया ये काम.. पढ़ते ही मुस्कुरा देंगे आप
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau