प्रियंका चोपड़ा जोनस ग्रैमी अवॉर्ड्स लुक( Photo Credit : फोटो- @priyankachopra Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra) ने जोनास ब्रदर्स के साथ ग्रैमी अवॉर्ड्स की तस्वीर शेयर की है. इससे पहले रविवार को अपनी प्री-ग्रैमीज पार्टी लुक से सभी को चौंकाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी. प्रियंका इस तस्वीर में शैंपेन साटन बैकलेस गाउन पहने हुए नजर आ रही हैं. प्रियंका (Priyanka Chopra) ने निश्चित रूप से अपने फैशन स्टेटमेंट के कारण अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है. खास पोज वाली कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'प्री-ग्रैमीज.'
प्रियंका की तस्वीर पर रिएक्शन देते हुए अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने टिप्पणी की, "ओ माई गोड, सो हॉट." अमेरिकी अभिनेत्री हिलेरी डफ ने उन्हें प्रिटी कहा. वहीं, तनिषा मुखर्जी ने भी उनके इस लुक और तस्वीर की तारीफ की.
यह भी पढ़ें: Video: धर्म पर खुलकर बोले शाहरुख खान- मैं तो मुसलमान, पत्नी हिंदू और मेरे बच्चे इंडियन...
वहीं प्रियंका ने निक के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'This guy. #Grammys2020.'
View this post on InstagramSo proud of this fam. Congratulations @jonasbrothers you guys crushed it today. #grammys
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनास किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. प्रियंका-निक की तस्वीरें हों या वीडियो, देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. हाल ही में निक जोनास (Nick Jonas) ने साथ की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है.
यह भी पढ़ें: पति आयुष्मान की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' पर पत्नी ताहिरा ने कही ये बड़ी बात
तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए निक जोनास ने लिखा, 'मेरी पसंदीदा हंसी.'
View this post on InstagramMy favorite laugh. #WhatAManGottaDoVideo
A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on
वहीं ग्रैमी अवॉर्ड के बारे में बात करें तो साल 2009 में ए आर रहमान को भी 2 ग्रैमी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. ए आर रहमान को ग्रैमी अवॉर्ड स्लमडॉग मिलेनयर में बेस्ट कम्पाइलेशन साउंडट्रैक ऐल्बम और स्लमडॉग मिलेनेयर के जय हो गाने के लिए मिले थे. इसके अलावा पंडित रवि शंकर (Ravi Shankar) को 4 और जाकिर हुसैन को भी 1 ग्रैमी अवॉर्ड मिल चुका है.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau