भारतीय सितार वादक अनुष्का शंकर
भारतीय सितार वादक अनुष्का शंकर इस बार भी ग्रैमी अवॉर्ड जीतने से चूक गईं। वहीं 19वें ग्रैमी में भारत के लिए अच्छी खबर लेकर आए तबला वादक संदीप दास वायलिन वादक यो यो मा के साथ वर्ल्ड म्यूजिक कैटिगरी में साझा रूप से ग्रैमी अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे।
यो यो मा को सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत एल्बम श्रेणी में उनकी एल्बम 'सिंग मी होम' के लिए खिताब से नवाजा गया। वहीं दूसरी ओर अनुष्का (35) को उनकी एल्बम ‘लैंड ऑफ गोल्ड' के लिए नामित किया गया था, जो वैश्विक शरणार्थी संकट पर आधारित है।
संगीत समारोह में अनुष्का अपने पति एवं ब्रिटिश निर्देशक जो राइट के साथ पहुंची थी। उन्होंने अपने पति जो राइट के बारे में ट्वीट किया, 'काफी उत्साहित हूं कि यह शख्स आज रात मेरे साथ है...पहली बार इनके पास मेरे साथ आने का समय था।'
Very excited that this man is my date to the #grammys today! It's the first time he's been free to join me. #husband#JoeWright#lovepic.twitter.com/E770prFM8E
— Anoushka Shankar (@ShankarAnoushka) February 12, 2017
इसके साथ ही अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लाल रंग का गाउन पहने हुए फोटो शेयर किया है।
बता दें कि अनुष्का शंकर मशहूर सितार वादक पंडित रवि शंकर की बेटी हैं। वह अपने फ्यूजन म्यूजिक के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। 20 साल की उम्र में उन्हें पहली बार ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।
यह भी पढ़ें-
'जॉली एलएलबी 2' मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी की जबर्दस्त केमिस्ट्री ने किया कमाल
'जॉली एलएलबी 2' बैन: पाकिस्तान में कश्मीर मुद्दे की वजह से फिल्म नहीं होगी रिलीज
Just cruising down the road dressed in my normal day clothes @sabyasachiofficial #grammys2017
A photo posted by Anoushka Shankar (@anoushkashankarofficial) on Feb 12, 2017 at 2:39pm PST
A photo posted by Anoushka Shankar (@anoushkashankarofficial) on Feb 12, 2017 at 2:09pm PST
Source : News Nation Bureau