ग्रैमी अवॉर्ड्स 2017: भारत के संदीप दास ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, अनुष्का शंकर फिर चूकीं

यो यो मा को सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत एल्बम श्रेणी में उनकी एल्बम 'सिंग मी होम' के लिए खिताब से नवाजा गया।

यो यो मा को सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत एल्बम श्रेणी में उनकी एल्बम 'सिंग मी होम' के लिए खिताब से नवाजा गया।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2017: भारत के संदीप दास ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, अनुष्का शंकर फिर चूकीं

भारतीय सितार वादक अनुष्का शंकर

भारतीय सितार वादक अनुष्का शंकर इस बार भी ग्रैमी अवॉर्ड जीतने से चूक गईं। वहीं 19वें ग्रैमी में भारत के लिए अच्छी खबर लेकर आए तबला वादक संदीप दास वायलिन वादक यो यो मा के साथ वर्ल्ड म्यूजिक कैटिगरी में साझा रूप से ग्रैमी अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे।

Advertisment

यो यो मा को सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत एल्बम श्रेणी में उनकी एल्बम 'सिंग मी होम' के लिए खिताब से नवाजा गया। वहीं दूसरी ओर अनुष्का (35) को उनकी एल्बम ‘लैंड ऑफ गोल्ड' के लिए नामित किया गया था, जो वैश्विक शरणार्थी संकट पर आधारित है।

संगीत समारोह में अनुष्का अपने पति एवं ब्रिटिश निर्देशक जो राइट के साथ पहुंची थी। उन्होंने अपने पति जो राइट के बारे में ट्वीट किया, 'काफी उत्साहित हूं कि यह शख्स आज रात मेरे साथ है...पहली बार इनके पास मेरे साथ आने का समय था।'

इसके साथ ही अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लाल रंग का गाउन पहने हुए फोटो शेयर किया है।

बता दें कि अनुष्का शंकर मशहूर सितार वादक पंडित रवि शंकर की बेटी हैं। वह अपने फ्यूजन म्यूजिक के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। 20 साल की उम्र में उन्हें पहली बार ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।

यह भी पढ़ें- 

'जॉली एलएलबी 2' मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी की जबर्दस्त केमिस्ट्री ने किया कमाल

'जॉली एलएलबी 2' बैन: पाकिस्तान में कश्मीर मुद्दे की वजह से फिल्म नहीं होगी रिलीज

Just cruising down the road dressed in my normal day clothes @sabyasachiofficial #grammys2017

A photo posted by Anoushka Shankar (@anoushkashankarofficial) on Feb 12, 2017 at 2:39pm PST

Source : News Nation Bureau

Anoushka shankar Sandeep Das grammy award 2017
Advertisment