/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/07/58-govinda.jpg)
एक्टर गोविंदा (PTI)
अपने अभिनय और अंदाज से दिल जीतने वाले एक्टर गोविंदा जल्द आगामी फिल्म 'फ्राइ डे' में नजर आएंगे।
अभिनेता ने ट्विटर पर 'फुकरे' एक्टर वरुण शर्मा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, 'दिन तय, 11 मई, 2018 फिल्म 'फ्राई डे' की रिलीज की तारीख, वरुण शर्मा और अभिषेक डोगरा।'
गोविंदा की फिल्म 'फ्राई डे' 11 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Save the date, May 11 2018! #FryDay#Movie#releasedate@varunsharma90@abhishekdograapic.twitter.com/O7O6GRpC17
— Govinda (@govindaahuja21) February 6, 2018
It's a Superb feeling working with new generation of Director Filmaker Actors & Technicians ! #Fryday@abhishekdograa@varunsharma90pic.twitter.com/AriTOnMz4t
— Govinda (@govindaahuja21) October 31, 2017
और पढ़ें: खिलजी ने अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड, रणवीर ने बॉलीवुड किंग और सुल्तान को पछाड़ा
गोविंदा (54) को इससे पहले वर्ष 2017 की फिल्म 'आ गया हीरो' में देखा गया था।
हास्य से भरपूर यह फिल्म अभिषेक डोगरा द्वारा निर्देशित है। वह इससे पहले सोनम कपूर की 'डॉली की डोली' का निर्देशन कर चुके हैं।
'फ्राई डे' राजीव कौल द्वारा लिखित है। वह इससे पहले 'हद कर दी आपने', 'दुल्हे राजा' और 'इश्क' जैसी फिल्मों की पटकथाएं लिख चुके हैं। यह फिल्म साजिद कुरेशी द्वारा निर्मित है।
और पढ़ें: सलमान खान की सबसे महंगी फिल्म ईद पर होगी रिलीज़, इतने करोड़ का होगा बजट
Source : IANS