/newsnation/media/media_files/2025/10/07/govinda-2025-10-07-22-13-25.jpg)
गोविंदा Photograph: (ANI)
Govinda Upcoming Project: बॉलीवुड के 80s के कॉमेडी किंग और डांस आइकॉन गोविंदा इन दिनों फिल्म जगत की चकाचौंध से दूर हैं. गोविंदा बॉलीवुड से गायब होने के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. कुछ समय पहले गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक को लेकर अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन बाद में ये खबरें गलत साबित हुईं. इसी बीच गोविंदा ने अपने कमबैक को लेकर फैंस को एक पोस्ट शेयर कर हिंट दिया है. फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
क्या बॉलीवुड में गोविंदा करेंगे कमबैक?
बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद एक्टर गोविंदा लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. गोविंदा ने हाल ही में अपनी एक अनोखे अंदाज वाली फोटो शेयर की है, जिसका कैप्शन फैंस को उनके बॉलीवुड में कमबैक की झलक दे रहा है.
पोस्ट के साथ गोविंदा ने लिखा, “All set for new innings.” गोविंदा की इस पोस्ट पर फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, “न्यू मूवी का इंतज़ार कर रहे हैं सर,” जबकि दूसरे ने लिखा, “सर, आप मूवी बनाइए न, आपकी फिल्में लाजवाब होती हैं.” इस तरह फैंस ने गोविंदा पर प्यार लुटाया.
गोविंदा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो फैंस को गोविंदा की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार है. आखिरी बार उन्हें 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगीला राजा’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाया था. फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था। फिल्मों के अलावा गोविंदा ने अब कई अन्य साइड बिज़नेस भी शुरू किए.
ये भी पढ़ें- ताहिरा को प्रोत्साहित करते नजर आए सितारे, आयुष्मान ने बताया ‘हीरो’, तो सोनाली ने कहा- ‘नो वर्ड्स’