रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' में एक और किरदार है, जिसको देख कर आप दंग रह जाएगें। जी हां, इस फन लविंग कॉमेडी में रणबीर और कैटरीना के अलावा गोविंदा भी है। गोविंदा इस फिल्म में एक कैमियो रोल में हैं।
Advertisment
कैटरीना और रणबीर की तरह ही गोविंदा भी इस फिल्म में काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं। गले में माला पहने, चोटी बांधे लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और हाथ उठाकर आर्शीवाद देते नजर आ रहे गोविंदा शायद किसी बाबा की भूमिका निभा रहे हैं। गोविंदा के कैमियो की ये तस्वीर कैटरीना कैफ के एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
A post shared by katrina kaif (@gorgeous_katrina) on Jun 22, 2017 at 9:24pm PDT
बता दें कि कैटरीना और रणबीर की ये फिल्म लंबे समय से रिलीज के लिए अटकी थी। माना जा रहा था कि ब्रेकअप के कारण दोनों इस फिल्म के प्रमोशन के लिए तैयार ही नहीं हो रहे थे। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। रणबीर के साथ अनुराग की ये दूसरी फिल्म हैं। इससे पहले रणबीर ने अनुराग की फिल्म बर्फी की थी।