बॉलीवुड के मामा-भांजे हुए एक, गोविंदा ने कृष्णा को किया माफ

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच का मन-मुटाव खत्म होता दिख रहा है. हाल ही में गोविंदा होस्ट मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में पहुंचे थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
govinda krushna

बॉलीवुड के मामा-भांजे हुए एक, गोविंदा ने कृष्णा को किया माफ( Photo Credit : फोटो- @govinda_herono1 Instagram)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) हमेशा ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. बीते काफी समय से गोविंदा अपने भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ मन-मुटाव को लेकर चर्चा में हैं. कई टीवी शोज में भी दोनों के बीच की लड़ाई देखने को मिली है. दोनों कई बार रिएलिटी शोज में एक-दूसरे को लेकर ऐसी बातें बोल चुके हैं कि उनके बीच के रिश्ते में आई दरार साफ-साफ लोगों को दिखाई देने लगी. लेकिन अब गोविंदा और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच का मन-मुटाव खत्म होता दिख रहा है. हाल ही में गोविंदा होस्ट मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में पहुंचे थे. ये शो गोविंगा और कृष्णा की लड़ाई को खत्म करने वाला शो बन चुका है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Nayanthara ने पति को गिफ्ट किया आलीशान बंगला, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul)

बीते दिनों मनीष पॉल के शो में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने रोते हुए अपने मामा गोविंदा से माफी मांगी थी. इस पर जब इस बार शो में गोविंदा पहुंचे तो उन्होंने अपने भांजे की माफी को स्वीकार किया. मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर गोविंदा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बात शुरू करते हुए मनीष कहते हैं, 'कृष्णा यहां पर आकर माफी मांगकर गया है. सर आपको अगर उसे कुछ कहना है तो कहें प्लीज. ये मेरी रिक्वेस्ट है.' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul)

इसके बाद गोविंदा कहते हैं, 'कृष्णा के लिए, आरती के लिए आप लोग मेरी फेवरेट बहन के बच्चे हो. मुझे अपनी बहन से बेहद प्यार मिला था. आप लोग वो सुख नहीं भोग पाए. इस बात का मुझे बहुत दुख है. पर मैं ऐसा नहीं हूं कि मेरे किसी भी व्यवहार की वजह से आप दुखी हों. आप भी वो नहीं हैं. आपके लिए सदैव ही वो माफी है. प्लीज रिलैक्स, आपके साथ कोई दिक्कत नहीं है. भगवान आपका भला करे, ऑल द बेस्ट, मेहनत करते रहो.' मनीष पॉल के वीडियो पर कमेंट करते हुए कृष्णा ने लिखा, 'मैं भी आपसे बेहद प्यार करता हूं.'

Bollywood News in Hindi Govinda video govinda krushna war Govinda Instagram krushna abhishek Bollywood News bollywood news latest
      
Advertisment