'कुली नंबर 1' में फिल्माया जाएगा गोविंदा और करिश्मा कपूर का ये सुपरहिट सॉन्ग

फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग थाईलैंड के बैंकॉक में शूट किया जाएगा. फिल्म अगले साल 1 मई 2020 में रिलीज होगी.

फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग थाईलैंड के बैंकॉक में शूट किया जाएगा. फिल्म अगले साल 1 मई 2020 में रिलीज होगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'कुली नंबर 1' में फिल्माया जाएगा गोविंदा और करिश्मा कपूर का ये सुपरहिट सॉन्ग

गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी से सजी ब्लॉकबस्टर फिल्म कुली नंबर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. क्योंकि जल्द ही फिल्म का सीक्वल बनने वाला है. इस बार भी फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ही करने वाले हैं. कुली नं. 1 के सीक्वल में वरुण धवन के साथ सारा अली खान नजर आएंगी.

Advertisment

खबरों की मानें तो कुली नंबर 1 में गोविंदा और करिश्मा कपूर का आइकॉनिक गाना मैं तो रस्ते से जा रहा था गाने को रिक्रिएट किया जा सकता है. इस गाने को कुमार सानू और अल्का याग्निक ने गाया था. वैसे ये दूसरी बार है जब वरुण अपने पिता के साथ काम करेंगे. इससे पहले दोनों ने जुड़वा 2 में साथ काम किया था.

खबरों की मुताबिक फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग थाईलैंड के बैंकॉक में शूट किया जाएगा. फिल्म अगले साल 1 मई 2020 में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी इस बार पूरी तरह नई होगी. माना जा रहा है कि फिल्म में सारा अली खान के पिता का रोल परेश रावल निभा सकते हैं. 1995 में आई डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म में गोविंदा और करिश्मा मुख्य किरदार में थे. वहीं दिवंगत कादर खान होशियार चंद के किरदार में थे.

Govinda karishma kapoor Collie Number 1 Sequel iconic song main toh raste se jaa rha tha
      
Advertisment