Advertisment

गोविंदा और कृष्णा के रिश्तों में हमेशा के लिए पड़ी दरार, पत्नी सुनीता ने कहा- अब सब कुछ ख़त्म

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में छाये हुए हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
गोविंदा और कृष्णा के रिश्तों में हमेशा के लिए पड़ी दरार, पत्नी सुनीता ने कहा- अब सब कुछ ख़त्म

गोविंदा और कृष्णा के रिश्तों में दरार

Advertisment

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में छाये हुए हैं। कुछ सालों से कृष्णा और उनके मामा गोविंदा के बीच मनमुटाव चल रहा है लेकिन इस बार ये दरार काफी गहरी हो गई है।

फिल्मी गलियारों से आ रही खबरों के मुताबिक, गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता ने हमेशा के लिए कृष्णा और उनकी पत्नी से रिश्ता तोड़ दिया है।

इस बात का खुलासा बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट में हुआ है। बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा, 'हमने उन लोगों से खुद को दूर कर लिया है और अब कुछ भी नहीं बदलेगा।'

जब सुनीता से पूछा गया कि वो कृष्णा के बच्चों के जन्मदिन पर नज़र नहीं आये तो उन्होंने कहा, 'गोविंदा और मैं लंदन में थे। पार्टी में शामिल होने की सिर्फ यही वजह नहीं है। हमे पार्टी में आने के लिए इन्वाइट नहीं किया गया था, अगर किया भी होता हम तब भी नहीं जाते। कृष्णा और कश्मीरा के खराब बर्ताव के कारण हमने अभी तक उनके बच्चों को नहीं देखा है।'

आगे उन्होंने कहा, 'हमने उनके (कृष्णा और कश्मीरा) साथ सारे संबंध ख़तम कर लिए हैं। मैं कसम खाती हूं कि मैं फिर दोबारा उनके साथ कोई रिश्ता नहीं जोड़ूंगी। दो साल पहले ऐसा मुझे नहीं करना चाहिए था। गोविंदा सही थे उनके बारे में.. मेरी गलती थी कि मैंने उन्हें दोबारा चांस दिया।'

इस पर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का भी स्टेटमेंट सामने आया। उन्होंने इस पर रियेक्ट करते हुए कहा, 'अगर उन्हें लगता है कि मैंने उनका नाम इस्तेमाल कर अपना करियर बनाया है। मामा के कई और भांजे और भतीजियां है.. वे सब कहा है ? उनकी तरफ से किये गए दावे बेहद हैरान कर देने वाले है।'

आगे उन्होंने कहा, 'इसमें कोई दोराय नहीं कि उन्होंने मेरी बहुत मदद की है। मैं 6 साल तक उनके घर मैं रहा और सुनीता मामी ने मुझे अपने बच्चे के जैसे रखा। रयान जब अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहा था तब वे दोनों लंदन में थे। वे एक बार भी बच्चों से मिलने अस्पताल नहीं आये।'

बता दें कि पिछले कुछ समय से गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच मनमुटाव चलता आ रहा है।

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1) on Jan 13, 2017 at 2:09am PST

 

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1) on Jun 4, 2018 at 5:02am PDT

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा कृष्णा के कॉमेडी शो में जाने के बजाए कपिल शर्मा के शो में गए थे, जिस कारण कृष्णा अपने मामा से नाराज़ हो गए थे।

और पढ़ें: मुन्ना भाई के लुक में रणबीर कपूर का ये डायलॉग यूट्यूब पर सुपरहिट, वायरल हुआ वीडियो

Source : News Nation Bureau

krushna abhishek Govinda Sunita
Advertisment
Advertisment
Advertisment