Advertisment

शोखियों में फूलों का शबाब घोलकर दुनिया को अलविदा कह गए गोपालदास 'नीरज', सुनें उनके सदाबहार गानें

'ऐ भाई जरा देख के चलो', 'मेरा मन तेरा प्यासा', 'शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब' और 'हरी ओम हरी' जैसे एक से बढ़कर एक गानें लिखने वाले मशहूर गीतकार गोपालदास 'नीरज' आज हमारे बीच नहीं हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शोखियों में फूलों का शबाब घोलकर दुनिया को अलविदा कह गए गोपालदास 'नीरज', सुनें उनके सदाबहार गानें

गोपालदास 'नीरज' (ट्विटर)

Advertisment

'ऐ भाई जरा देख के चलो', 'मेरा मन तेरा प्यासा', 'शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब' और 'हरी ओम हरी' जैसे एक से बढ़कर एक गानें लिखने वाले मशहूर गीतकार गोपालदास 'नीरज' आज हमारे बीच नहीं हैं।

19 जुलाई 2018 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। अब सिर्फ उनके शब्द ही हमारे पास रह गए हैं। उनके गानों में एक खास बात यह भी होती थी कि वह बहुत बड़े-बड़े मुखड़े लिखते थे। आइये सुनते हैं उनके लिखे शानदार गानें...

गाना: काल का पहिया घूमे भइया!
(साल 1970, फिल्म: चंदा और बिजली)

ये भी पढ़ें: 'जो कवि अपनी कविता से मान सिंह जैसे डाकू को लूट सकते हैं, उन्हें कौन लूट सकता है?'

गाना: बस यही अपराध मैं हर बार करता हूं
(साल 1971, फिल्म: पहचान)

गाना: ऐ भाई! जरा देख के चलो
(साल 1972, फिल्म: मेरा नाम जोकर)

ये भी पढ़ें: अब कौन कहेगा, 'ऐ भाई! जरा देख के चलो', हमेशा अमर रहेंगे कवि गोपालदास के गीत

गाना: हरी ओम हरी ओम
(साल 1972, फिल्म: यार मेरा)

गाना: पैसे की पहचान यहां 
(साल 1970, फिल्म: पहचान)

गाना: शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
(साल 1970, फिल्म: प्रेम पुजारी)

गाना: दिल आज शायर है
(साल 1971, फिल्म: गैम्बलर)

ये भी पढ़ें: नीरज जो कहते थे -'न जन्म कुछ, न मृत्यु कुछ बस इतनी सिर्फ बात है, किसी की आंख खुल गई, किसी को नींद आ गई'

Source : News Nation Bureau

gopal das neeraj
Advertisment
Advertisment
Advertisment