
'बाहुबली 2' जब से रिलीज हुई है, तभी से रिकॉर्ड्स बनाती जा रही है। लोग इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यह फिल्म कितनी उम्दा और लाजवाब है.. .इसका अंदाजा आपको इस बात से लग जाएगा कि गूगल ने भी 'बाहुबली 2' को लेकर वीडियो बनाया है।
जी हां, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही 'बाहुबली 2' गूगल इंडिया में टॉप ट्रेंड में बना हुआ है। इससे प्रभावित होकर गूगल ने फिल्म के लीड एक्टर प्रभास को लेकर एनिमेटेड जारी किया है।
ये भी पढ़ें: ओडिशा में सिनेमाहाल में 'बाहुबली-2' देख रहा था ATM लुटेरा, पुलिस ने किया अरेस्ट
गूगल इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह शानदार वीडियो जारी किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'यह ग्रह एक योद्धा के सुरक्षित हाथों है..इस बीच, एक रॉकेट नई दुनिया की खोज के लिए निकल पड़ा है।'
The planet was left in the safe hands of a warrior. Meanwhile, a rocket took off to explore a new world. #GoogleTrends#Bahubali2#ISROpic.twitter.com/mSlo2PCW1J
— Google India (@GoogleIndia) April 29, 2017
गूगल ट्रेंड पर दूसरे नंबर पर 'बाहुबली 2'
एसएस राजमौली की फिल्म 28 अप्रैल तक गूगल इंडिया की ट्रेंडिंग में दूसरे नंबर पर आ गई है। फिल्म की अपार सफलता के बाद गूगल इंडिया ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से आकर्षक GIF पोस्ट किया। उस हफ्ते टॉप ट्रेंड में इसरो, बाहुबली 2 और जॉन्टी रोड्स को दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को एसएस राजामौली से मतभेद का खामियाजा भुगतना पड़ा?
1000 का कारोबार कर चुकी फिल्म
गौरतलब है कि 'बाहुबली 2' पूरी दुनिया में 28 अप्रैल को रिलीज हुई है। इस फिल्म ने अब तक भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है।
एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और अर्का एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म में प्रभास के अलावा, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau