Golden Globes 2019: अवॉर्ड लेते वक्त इमोशनल हो गईं लेडी गागा, कही ये बात

अमेरिकी गायिका-अभिनेत्री लेडी गागा 76वें गोल्ड ग्लोब समारोह में पुरस्कार लेते वक्त इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा कि संगीत उद्योग में एक महिला के रूप में आपको गंभीरता से लिया जाए यह मुश्किल है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Golden Globes 2019: अवॉर्ड लेते वक्त इमोशनल हो गईं लेडी गागा, कही ये बात

लेडी गागा (फोटो: Instagram)

अमेरिकी गायिका-अभिनेत्री लेडी गागा (Lady Gaga) 76वें गोल्ड ग्लोब समारोह (Golden Globes 2019) में पुरस्कार लेते वक्त इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा कि संगीत उद्योग में एक महिला के रूप में आपको गंभीरता से लिया जाए यह मुश्किल है.

Advertisment

32 वर्षीय गायिका ने 'शैलो' के लिए 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर' श्रेणी में पुरस्कार जीता है जो 'ए स्टार इज बॉर्न' का हिस्सा था और इसी फिल्म से गागा ने अभिनय में डेब्यू किया है.

ये भी पढ़ें: पूरी होने वाली है 'भारत' की शूटिंग, ईद पर रिलीज होगी 'भाईजान' सलमान खान की फिल्म

गागा ने कहा, 'संगीत उद्योग में एक महिला के रूप में खुद को संगीतकार और गीतकार के रूप में स्थापित करना वास्तव में कठिन है.'

उन्होंने कहा कि इस यात्रा में उनके सह-कलाकारों ने उनका काफी समर्थन किया है.

गागा ने इस दौरान रॉनसन, याट, रोसोमांडो और सह-अभिनेता ब्रैडली कूपर का भी जिक्र किया.

गागा ने कहा, 'इन तीन अविश्वसनीय पुरुषों ने मुझे आगे बढ़ाया और मेरा समर्थन किया. ब्रैडली मैं आपसे प्यार करती हूं.'

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए अनुष्का शर्मा ने शेयर की ये फोटो, कहा- विराट तुम...

गागा को बेस्ट एक्ट्रेस इन मोशन पिक्चर, ड्रामा श्रेणी में भी नामांकित किया गया था, लेकिन इस श्रेणी में ग्लेन क्लोज ने 'द वाइफ' में अपने किरदार के लिए पुरस्कार जीता.

Source : IANS

Lady Gaga Golden Globes 2019
      
Advertisment