logo-image

Golden Globe Awards 2020: रेड कार्पेट पर पति के साथ पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

टेलीविजन सीरीज-म्यूजिकल या कॉमेडी श्रेणी में बतौर अभिनेता सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए यह अवार्ड रामी युसुफ ने अपने नाम किया

Updated on: 06 Jan 2020, 11:04 AM

नई दिल्ली:

Golden Globe Awards 2020: अभिनेता रामी युसुफ ने 77वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स समारोह में अपनी सीरीज 'रामी' में अपने किरदार के लिए पहला गोल्डन ग्लोब अवार्ड (Golden Globe Awards 2020) जीता है. टेलीविजन सीरीज-म्यूजिकल या कॉमेडी श्रेणी में बतौर अभिनेता सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए यह अवार्ड रामी युसुफ ने अपने नाम किया.

वहीं ब्रैड पिट (Brad Pitt) को बेस्ट परफॉर्मेंस सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. ब्रैड पिट को ये 'अवॉर्ड वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए मिला. रविवार रात अभिनेत्रियों जेनिफर एनिस्टन और रीज विदरस्पून से पुरस्कार ग्रहण करने के दौरान रामी ने मजाक में कहा, 'इसके लिए भगवान को धन्यवाद. देखिए, मैं जानता हूं कि आप लोगों ने मेरा शो नहीं देखा है.' उन्होंने कहा, 'हमने न्यूजर्सी में रहने वाले एक अरब मुस्लिम परिवार पर एक विशिष्ट शो बनाया और यह बहुत मायने रखता है.'

यह भी पढ़ें: 'अजनबी' से लोगों को 'जिस्म' तक पहुंचाने वालीं बिपाशा बसु का इन एक्टर्स के साथ जुड़ा था नाम

रविवार रात को कैलिफोर्निया शहर के बेवर्ली हिल्टन होटल में 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards 2020) का आयोजन किया गया. इस ग्रैंड इवेंट में पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पति निक जोनास (Nick Jonas) के साथ शिरकत की.

View this post on Instagram

#GoldenGlobes2020 💗 @nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

विदेशी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड साउथ कोरिया की पैरासाइट (Parasite) को दिया गया.

वहीं, सेल क्रो (Russell Crowe) को एक सीमित सीरीज या टेलीविजन के लिए बनी मोशन पिक्चर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान 'द लाउडेस्ट वॉइस' के लिए मिला. तो वहीं अभिनेता स्टेलन स्कार्सगार्ड (Stellan) को सीमित सीरीज या टेलीविजन के लिए बनी मोशन पिक्चर में सपोर्टिंग रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार 'शर्नोबिल' (Chernobyl) सीरीज के लिए मिला.

(इनपुट- आईएएनएस से)

शोबिज में 60 साल काम करने के बाद आखिरकार अभिनेता ब्रायन कॉक्स ने अपना पहला गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड जीत लिया है. यह अवॉर्ड उन्हें टीवी शो 'सक्सेशन' के लिए 77वें अवॉर्ड समारोह में दिया गया. कॉक्स ने एक टेलीविजन सीरीज - ड्रामा कैटगरी में बेस्ट परफॉर्मेस का अवॉर्ड अपने नाम किया. अवॉर्ड लेने के बाद अपने भाषण में कॉक्स ने अवॉर्ड को घर ले जाने के महत्व के बारे में बताया और इस कैटेगरी में नामांकित हुए अन्य कलाकारों से माफी भी मांगी. कॉक्स ने कहा, 'सबसे पहले तो मैं अपने साथ नामांकित हुए लोगों से माफी मांगता हूं, जो मैंने यह अवॉर्ड जीत लिया. मेरा मतलब है, मुझे माफ कर दीजिए. मुझे बस यही कहना था. मुझे माफ कर दीजिए, लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह अवॉर्ड मिलेगा. और मैं जिस व्यवसाय में हूं, मुझे अगले साल इसमें रहते हुए 60 साल हो जाएंगे और मुझे लगा था कि मेरे साथ यह कभी नहीं होगा.'