'गोल्ड' के मेकर्स ने फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'घर लायेंगे गोल्ड' रिलीज कर दिया है।
फिल्म में तपस दास की भूमिका निभाने वाले अक्षय कुमार ओलंपिक में हॉकी के गोल्ड जीतने का वादा अपने अधिकारियों से करते नजर आ रहे है। सचिन-जिगर के संगीत और दलेर मेंहदी की आवाज में गाया गया यह गाना देशभक्ति से भरपूर है। फिल्म के बोल जावेद अख्तर ने लिखे है। तपस दास विश्वकप में हिस्सा लेने गई भारतीय हॉकी टीम के असिस्टेंट मैनेजर थे।
इस गाने को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'यह रहा इस साल का विजयी गीत।'
रीमा कागती निर्देशित इस फिल्म में स्वतंत्रता से पहले के एक देशभक्त खिलाड़ी होने का मतलब बताया गया है। इसी फिल्म के साथ मौनी रॉय भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है।
इससे पहले बताया गया था कि गोल्ड पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का एक जीवनी है। एक इंटरव्यू में निर्माता रितेश सिधवानी ने दावा से इंकार कर दिया। गोल्ड 15 अगस्त, 2018 को स्क्रीन पर नजर आएगी।
गौरतलब है कि भारत ने 12 अगस्त 1948 में ओलंपिक के दौरान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता था। अक्षय कुमार पहली बार एक्सल इंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के साथ काम कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: अब देश को पहला 'गोल्ड' दिलाएंगे 'खिलाड़ी कुमार', देशभक्ति में रंगे दिखे अक्षय
Source : News Nation Bureau