टीवी की सुपरहिट नागिन मौनी रॉय के सितारें बुलंदी है। अक्षय कुमार की 'गोल्ड' के बाद मौनी जल्द मल्टीस्टारर फिल्म का हिस्सा बनने वाली है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही 'ब्रह्मास्त्र' में मौनी बॉलीवुड के जाने-माने सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी।
इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी दमदार एक्टिंग से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।
अक्षय कुमार और मौनी की फिल्म 'गोल्ड' अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी वहीं 'ब्रह्मास्त्र' 2019 में रिलीज होगी।
अयान मुख़र्जी के निर्देशन में बन रही एक्शन से भरपूर इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर अपने किरदार को बखूबी से निभाने के लिए जिम्नास्टिक, घुड़सवारी , फाइटिंग की ट्रेनिंग लेंगे।
'ब्रह्मास्त्र' तीन फिल्मों की सीरीज होगी और अमिताभ बच्चन इस फिल्म की तीनों सीरीज का हिस्सा होंगे। इस फिल्म का पहला पार्ट 15 अगस्त 2019 में रिलीज होगा।
और पढ़ें: 'ठुमरी की रानी' गिरिजा देवी को लता मंगेशकर, नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि
रहस्य, रोमांच एवं फंतासी पर आधारित इस सीरीज में रणबीर कपूर ऐसा किरदार निभाएंगे जिसके पास कुछ विशेष शक्तियां होंगी।
मौनी रॉय टीवी जगत का जाना-माना चेहरा है। 'गोल्ड' में मौनी अक्षय के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगी। रीमा कागती के निर्देशन में बन रही गोल्ड 2018 में 15 अगस्त 'स्वतंत्रता दिवस' के मौके पर रिलीज होगी।
और पढ़ें: Box Office: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'गोलमाल अगेन', 'सीक्रेट सुपरस्टार' की भी बंपर कमाई
Source : News Nation Bureau