'वर्ल्ड ऑफ जग्गा' में दिखेगी 'जग्गा जासूस' के जीवन की झलक

दर्शकों को 20 दिसंबर को 'द वर्ल्ड ऑफ जग्गा' के माध्यम से बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जग्गा जासूस' की पहली झलक देखने का मौका मिलेगा।

दर्शकों को 20 दिसंबर को 'द वर्ल्ड ऑफ जग्गा' के माध्यम से बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जग्गा जासूस' की पहली झलक देखने का मौका मिलेगा।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
'वर्ल्ड ऑफ जग्गा' में दिखेगी 'जग्गा जासूस' के जीवन की झलक

फाइल फोटो

20 दिसंबर को 'द वर्ल्ड ऑफ जग्गा' के माध्यम से लोगों को मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जग्गा जासूस' की पहली झलक देखने का मौका मिलेगा। फिल्म की टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "निर्माता मार्केटिंग की एक पहल के तौर पर 20 दिसंबर को 'वर्ल्ड ऑफ जग्गा' का प्रदर्शन करने जा रहे हैं, जिसमें जग्गा जासूस की जिंदगी से जुड़े रोचक और मजेदार लम्हें दिखाए जाएंगे।"

Advertisment

सूत्र ने कहा कि "यह सामग्री अन्य ट्रेलर्स और टीजर्स से अलग होगी।" जो लोगों के लिए एक सीक्रेट बना हुआ है।

डिज़्नी द्वारा निर्मित 'जग्गा जासूस' का निर्देशन अनुराग बासु ने किया है। फिल्म में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ हैं। फिल्म 7, अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी।

इससे पहले 'राजनीति' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' रणबीर कपूर और कटरीना कैफ जोड़ी देखने को मिली थी।

Source : News Nation Bureau

Katrina Kaif Ranbir Kapoor bollywood Jagga Jasoos
      
Advertisment