ईशा देओल ने ग्रीस में कराया मैटरनिटी फोटो शूट, देखिए बेबीमून एल्बम की झलक

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस वक्त वह अपने पति भरत तख्तानी के साथ बेबीमून मनाने के ग्रीस गई हुई है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस वक्त वह अपने पति भरत तख्तानी के साथ बेबीमून मनाने के ग्रीस गई हुई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
ईशा देओल ने ग्रीस में कराया मैटरनिटी फोटो शूट, देखिए बेबीमून एल्बम की झलक

ईशा देओल

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस वक्त वह अपने पति भरत तख्तानी के साथ बेबीमून मनाने के ग्रीस गई हुई है। प्रेग्नेंट होने के साथ ही ईशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो गई है।

Advertisment

हाल ही में ईशा ने पॉपुलर फोटोग्राफर Dimitris Psillakis से अपना मैटरनिटी फोटो शूट कराया। व्हाइट गाउन में टियारा पहने ईशा फोटो में अपने पति भरत तख्तानी के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ईशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैटरनिटी फोटो शूट और बेबीमून की कई तस्वीरें शेयर की है। 

खबरों के मुताबिक इस फोटोशूट के लिए ईशा देओल खुद तैयार हुई हैं। चूंकि सुबह 6 बजे इस फोटोशूट को करना था इसलिए उन्होंने खुद ही सबकुछ किया।

ईशा ने बचपन के दोस्त भरत से साल 2012 में शादी की थी। 29 जून को दोनों ने अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मनाई।

इसे भी पढ़ें:  भाई-भतीजावाद पर करण-सैफ-वरुण ने इस तरह साधा कंगना पर निशाना

ईशा की मां हेमा मालिनी ने बेबी के आने की तैयारियां भी शुरू कर दी है। वो बेबी के लिए खास नर्सरी भी बनवा रही हैं। ईशा अपने प्रेगनेंसी पीरियड को काफी एंजॉय कर रही है।

इसे भी पढ़ेंरनबीर-कैटरीना की 'जग्गा जासूस' ने धीमी शुरुआत के बावजूद की 33 करोड़ रुपये की कमाई

ईशा देओल ने 'धूम', 'आंखें', 'जस्ट मैरिड', 'क्यों दिल ने कहा', 'कुछ तो है' जैसी फिल्मों में काम किया है।

इसे भी पढ़ें: इन 6 घरेलु नुस्खों से दूर करें आंखों के नीचे का कालापन

Source : News Nation Bureau

esha deol
Advertisment