पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू के निधन से बिखरा गर्लफ्रेंड रीना रॉय का संसार

एक्टर की गर्लफ्रेंड रीना राय (Reena Rai) फिलहाल तो अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन वो अपने पार्टनर को बहुत ज्यादा याद कर रही हैं.

एक्टर की गर्लफ्रेंड रीना राय (Reena Rai) फिलहाल तो अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन वो अपने पार्टनर को बहुत ज्यादा याद कर रही हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Reena Rai

Reena Rai( Photo Credit : Social Media)

15 फरवरी को पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu)का सड़क हादसे में निधन हो गया है. उनकी मौत से उनरे परिवार और उनके फैंस गहरा सदमा लगा है. दीप सिद्धू (Deep Sidhu Death)पंजाबी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर थे. एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड रीना रॉय के साथ लौट रहे थे. लौटते समय वो सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. जहां एक तरफ एक्टर दुनिया छोड़ गए वहीं उनकी गर्लफ्रेंड गंभीर रूप से घायल हैं. इसके साथ ही वो इमोशनली भी बहुत कमजोर हो गई हैं. वो दीप को काफी ज्यादा याद कर रही हैं. उनकी इस समय क्या हालत है शायद ये दूसरा कोई और नहीं समझ सकता है. एक्टर की गर्लफ्रेंड ने उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  भगवान शिव बनने जा रहे हैं Sanjay Dutt, तांडव करते आएंगे नजर

आपको बताते चले कि एक्टर की गर्लफ्रेंड रीना राय (Reena Rai) फिलहाल तो अस्पताल में भर्ती हैं . लेकिन वो अपने पार्टनर को बहुत ज्यादा याद कर रही हैं. उन्हें याद करते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा है कि 'मैं टूट गई हूं, मैं अंदर से मर गई हूं, प्लीज तुम वापस लौट आओ अपने हमसफर के पास, तुमने वादा किया था कि मुझे जिंदगीभर छोड़कर नहीं जाओगे आई लव यू मेरी जान मेरी आत्मा तुम मेरे दिल की धड़कन हो.' रीना राय (Reena Rai) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर लिखा,  'मैं यहां अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हूं तो मुझे ऐसा लग रहा है तुम आओगे और मेरे कान में कहोगे आई लव यू मेरी जान मैं जानती हूं तुम हमेशा मेरे साथ हो... हम एक साथ अपना भविष्य प्लान कर रहे थे और अब तुम चले गए. हम सफर कभी एक दूसरे को छोड़कर नहीं जाते हैं और मैं तुमसे दूसरे छोर पर मिलूंगी.' 

Deep Sidhu Girlfriend Reena death Deep Sidhu Rai Reena Girlfriend Reena Roy
Advertisment