दिग्गज अभिनेता और नाटककार गिरीश कर्नाड का 81 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

गिरीश कर्नाड की आखिरी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' थी.

गिरीश कर्नाड की आखिरी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' थी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
दिग्गज अभिनेता और नाटककार गिरीश कर्नाड का 81 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

Girish-karnad

दिग्गज अभिनेता और नाटककार, और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित गिरीश कर्नाड का आज सुबह निधन हो गया. गिरीश कर्नाड की आखिरी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' थी. जिसमें अभिनेता सलमान खान के बॉस के रूप में सामने आए थे और फिल्म में टाइगर यानी सलमान को अलग-अलग मिशन पर भेजते नज़र आए थे. जाने माने लेखक और कन्नड़ रंगमंच के पुरोधा गिरीश काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- जैकी चैन भी हैं यामी गौतम के फैन, भारत भेजा उनके लिए ये गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गिरीश कर्नाड के निधन पर दुख जताया उन्होंने कहा, गिरीश कर्नाड को सभी माध्यमों में बहुमुखी अभिनय के लिए याद किया जाएगा. पीएम ने कहा, प्रिय लगने वाले कारणों पर भी उन्होंने भावुकता से बात की. उनके काम आने वाले वर्षों में और लोकप्रिय होते रहेंगे. पीएम ने कहा, उनके निधन से दुखी हूं उनकी आत्मा को शांति मिले.

गिरीश कर्नाड को 1978 में आई फिल्म भूमिका के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. उन्हें 1998 में साहित्य के प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ अवॉर्ड से नवाजा गया था. गिरीश कर्नाड ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने कमर्शियल सिनेमा के साथ समानांतर सिनेमा के लिए भी काम किया.

गिरीश कर्नाड बहुंमुखी प्रतिभा के धनी थे. 1960 के दशक में नाटकों के लेखन से कर्नाड को लोग पहचानने लगे. कन्नड़ नाटक लेखन में गिरीश कर्नाड की वही भूमिका है जो बंगाली में बादल सरकार, मराठी में विजय तेंदुलकर और हिंदी में मोहन राकेश जैसे दिग्गज नाटककारों की थी. लगभग चार दशक से ज्यादा समय तक कर्नाड ने नाटकों के लिए जमकर काम किया. कर्नाड ने अंग्रेजी के भी कई प्रतिष्ठित नाटकों का अनुवाद किया. कर्नाड के नाटक कई भारतीय भाषाओं में अनुदित हुए. कर्नाड ने हिंदी और कन्नड़ सिनेमा में अभिनेता, निर्देशक और स्क्रीन राइटर के तौर पर काम किया. उन्हें पद्मश्री और पद्म भूषण का सम्मान मिला. कर्नाड को चार फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिले.

Source : News Nation Bureau

Girish Karnad actor Girish Karnad died
      
Advertisment