घूमर सांग पर सरोज खान करेंगी कोरियोग्राफी, पहले दीपिका ने बटोरी थी सुर्खियां

author-image
Ravindra Singh
New Update
saroj khan

टाइगर्स ऑफ राजस्थान की शूटिंग में सरोज खान( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

फिल्म 'टाइगर्स ऑफ राजस्थान' का मुहूर्त शूट हुआ नाय गांव के सिटी स्टूडियो में जहां घूमर सॉन्ग की शूटिंग चल रही है. यहां जाने-माने टेलीविजन आर्टिस्ट नीलू वाघेला और उनके हस्बैंड और एक्टर अरविंद वाघेला फिल्म की कास्ट है घूमर सॉन्ग जाने-माने टेलीविजन आर्टिस्ट और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल पर फिल्माया जा रहा है. आपको बता दें कि इस गाने की कोरियोग्राफी सरोज खान कर रही हैं. 

Advertisment

इस फिल्म की खास बात ये है कि दीया बाती फेम नीलू वाघेला इस फिल्म का हिस्सा होंगी जिसमें वह अपने पति और एक्टर अरविंद वाघेला के साथ होंगे हालाकी घूमर सॉन्ग काफी ज्यादा सुर्खियों में है क्योंकि इससे पहले दीपिका पादुकोण ने फिल्म पद्मावत में घूमर सॉन्ग किया है आपको बता दें नीलू वाघेला यहां पर पहुंची सेट पर जहां उन्होंने अपने हस्बैंड अरविंद वाघेला को सरप्राइज किया क्योंकि नीलू वाघेला के साथ उनके बच्चे भी नजर आए.

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से 'बेवफा' हो रही हैं भारतीय महिलाएं, ताजा सर्वे में हुआ खुलासा

अरविंद सेट पर नीलू वाघेला को देख काफी खुश हुए यह फिल्म राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनेगी लेकिन हिंदी में होने के कारण यह पूरे देश में रिलीज होगी इस फिल्म का खास आकर्षण नीलू वाघेला और अरविंद वाघेला है जो टेलीविजन शो उसके बाद डांस शो में हिस्सा लेने के बाद अब फिल्म के जरिए लोगों का दिल जीतने के लिए उतर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Video: टाइगर श्रॉफ को रिझाती नजर आईं दिशा पाटनी, 'डू यू लव मी' गाने में दिखा बोल्ड अंदाज

मैदान-ए-जंग में फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है जो अगले 2 महीने में पूरी हो जाएगी दीपशिखा नागपाल जिनको कई सींस में देख चुके हैं वह भी घूमर सॉन्ग के साथ साथ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नज़र आएंगी, नीलू वाघेला ने यहां पहुंचकर काफी खुशी जताई और कहां की वो भाग्यशाली हैं जो सरोज खान जैसी कोरियोग्राफर इस सॉन्ग को कर रही हैं.

Tigers of Hindustan Actor Arvind Vaghela Deepsikha Nagpal Dia Bati Actress Neelu Vaghela
      
Advertisment