logo-image

फिल्म 'राजी' देखने के बाद पापा महेश भट्ट ने बेटी आलिया के बारे में कहीं ये बात

फिल्म 'राजी' में आलिया के अभिनय की हो रही तारीफ से खुश महेश भट्ट ने सोमवार को ट्वीट किया, 'आलिया, मेरी बेटी तुम ऊंची से ऊंची उड़ान भर रही हो। खुद को बेहतर बनाने की आदी हो जाओ..प्यार।'

Updated on: 14 May 2018, 11:02 PM

मुंबई:

आलिया भट्ट के परवान चढ़ते करियर और बुलंदियों पर पहुंचने से उनके पिता महेश भट्ट को उन पर बहुत गर्व है। फिल्म 'राजी' में आलिया के अभिनय की हो रही तारीफ से खुश महेश भट्ट ने सोमवार को ट्वीट किया, 'आलिया, मेरी बेटी तुम ऊंची से ऊंची उड़ान भर रही हो। खुद को बेहतर बनाने की आदी हो जाओ..प्यार।'

महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया ने 'राजी' में एक ऐसी कश्मीरी लड़की की भूमिका निभाई है, जो अपने देश की सुरक्षा के लिए जासूसी करने के मकसद से एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी से शादी करती है।

'राज़ी' एक पीरियड थ्रिलर फिल्म है, जो साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान की कहानी दर्शाती है। इसकी कहानी हरिंदर सिक्का की नॉवेल 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है। इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। वह 'तलवार' और '10 कहानियां' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं। फिल्म को विनीत जैन और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।

इस फिल्म में आलिया ने पहली बार अपनी मां सोनी राजदान के साथ काम किया है।

और पढ़ें: Video: ट्रेलर के बाद जारी हुआ 'परमाणु' का पहला गाना 'शुभ दिन', मिलती है देशभक्ति झलक