#GeniusTrailerOUT: उत्कर्ष शर्मा या नवाजुद्दीन, कौन जीतेगा 'जीनियस' की जंग

फिल्म के टीजर और पहला गाना 'तेरा फितूर' के रिलीज़ के बाद आज 'जीनियस' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है।

फिल्म के टीजर और पहला गाना 'तेरा फितूर' के रिलीज़ के बाद आज 'जीनियस' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
#GeniusTrailerOUT: उत्कर्ष शर्मा या नवाजुद्दीन, कौन जीतेगा 'जीनियस' की जंग

सनी देओल और अमीषा पटेल की साल 2001 में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ग़दर' का नन्हा चरणजीत उर्फ 'जीते' ने 17 साल बाद 'जीनियस' से बॉलीवुड में वापसी की है।

Advertisment

फिल्म के टीजर और पहला गाना 'तेरा फितूर' के रिलीज़ के बाद आज 'जीनियस' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत में मिथुन चक्रवती 'जीनियस' के बारे में बताते हुए सुनाई पड़ रहे है। बैकग्राउड में मिथुन कहते है, 'जीनियस तो वह होता है जिसके पास कैरेक्टर हो, जीनियस तो वह होता है जो हर परिस्थिति में  जिंदगी की लड़ाई लड़ता है और जीतता है।'

इसके बाद होली के गाने में उत्कर्ष और इशिता के प्यार की कहानी नजर आती है। फिर नजर आते है नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जो कहते है, 'जान देने नहीं लेने की चीज होती है।' ट्रेलर में उत्कर्ष  सलमान खान की स्टाइल में एक डॉयलॉग देते है, 'दिल से मैं खेलता नहीं और दिमाग से मैं खेलने देता नहीं।'

जीनियस से 'ग़दर' निर्देशक अनिल शर्मा अपने बेटे उत्कर्ष को लॉन्च कर रहे है। 'ग़दर' में उत्कर्ष ने ही चरणजीत उर्फ 'जीते' की भूमिका निभाई थी।

जीनियस के टीज़र की शुरुआत में ग़दर फिल्म की झलक थी और नन्हे जीत के बड़े होने का सफर नज़र आ रहा है।'जीनियस' के पहले गाने 'तेरा फितूर' में अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है। वहीं म्यूजिक हिमेश रेशमिया का है। इस गाने को एक ही दिन में 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।

बताया जा रहा है कि 'जीनियस' एक युवक की कहानी है, जिसके प्रयोग विज्ञान के प्रति हमारे नजरिए को ही बदल देते हैं। यह फिल्म 24 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा के साथ इशिता चौहान नजर आएगी। इशिता की यह डेब्यू फिल्म है। उसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेत्री आयशा जुल्का और मिथुन चक्रवर्ती भी हैं।

इसे भी पढ़ें: स्मोकिंग के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आई पाकिस्तान की ये एक्ट्रेस

Source : News Nation Bureau

Genius Nawazuddin Siddiqui Ishita GeniusTrailerOUT
Advertisment