रितेश के जन्मदिन पर जेनेलिया को याद आए बीते लम्हे, शेयर की ये खास PHOTO

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने 17 दिसंबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने रितेश को जन्मदिन की बधाई देते हुए बीते लम्हों को याद किया है.

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने 17 दिसंबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने रितेश को जन्मदिन की बधाई देते हुए बीते लम्हों को याद किया है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
रितेश के जन्मदिन पर जेनेलिया को याद आए बीते लम्हे, शेयर की ये खास PHOTO

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा (फोटो: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने 17 दिसंबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने रितेश को जन्मदिन की बधाई देते हुए बीते लम्हों को याद किया है. जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पर रितेश के साथ एक फोटो भी साझा की.

Advertisment

इस फोटो के साथ जारी एक संदेश में जेनेलिया ने लिखा है, 'मुझे अब भी याद है 'तुझे मेरी कसम' फिल्म के सेट पर आपका जन्मदिन मनाना. 17 साल पहले. समय गुजर जाता है और मुझे इसके बाद आपके साथ इतने वर्षो तक जन्मदिन मनाने के अवसर मिले.'

ये भी पढ़ें: 2019 का महाक्लैश! सामने आई 'साहो' की रिलीज डेट, अक्षय कुमार-जॉन अब्राहम से भिड़ेंगे 'बाहुबली'

जेनेलिया ने लिखा है, 'मेरे लिए आपका जन्मदिन बेहद खास है, क्योंकि इस दिन दुनिया को एक अच्छा इंसान मिला था, जो अच्छे और बुरे समय में मेरा साझेदार रहा है. मुझे आपसे प्यार है और मैं हर अवसर पर आपको इस प्यार का अहसास कराऊंगी. जन्मदिन की शुभकामनाएं.'

रितेश और जेनेलिया को 'मस्ती' और 'तेरे नल लव हो गया' जैसी फिल्मों में साथ देखा गया है. दोनों 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे.

साल 2014 में जेनेलिया ने पहले बेटे रियान को जन्म दिया. इसके बाद 2016 में दोनों के घर दूसरे बेटे राहिल देशमुख ने जन्म लिया.

Source : IANS

Riteish Deshmukh Genelia D'Souza
Advertisment