अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा देशमुख (Genelia D'Souza) अपने पहले बेटे रियान (Riaan) के जन्मदिन पर काफी भावुक हो गईं. जेनेलिया ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर बड़े बेटे के लिए एक संदेश लिखकर ढेरों शुभकामनाएं दी.
अभिनेत्री ने लिखा, "जैसा कि हर अभिभावक कहते हैं 'हम नहीं चाहते हैं कि वह बड़ा हो जाए', हम उसकी इस उम्र को हमेशा के लिए फ्रिज करना चाहते हैं.. लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहती हूं, मैं तुम्हारी बढ़ती हर उम्र का आनंद लेना चाहती हूं, मैं तुम्हें एक समझदार युवा बनते देखना चाहती हूं, मैं तुम्हें उड़ान के लिए पंख देना चाहती हूं और उन पंखों की नीचे की हवा बनना चाहती हूं. मैं तुमसे कहना चाहती हूं कि जिंदगी कठिन है लेकिन बहुत ज्यादा कठिन नहीं, मैं चाहती हूं कि तुम हर परिस्थिति में खुद पर भरोसा रखो, क्योंकि मुझे तुम पर भरोसा है."
यह भी पढ़ें: अक्षरा सिंह को आई 'याद पिया की', देखिए वीडियो में कैसे कर रही हैं इशारे
जेनेलिया ने आगे लिखा, "मैं जो भी चाहती हूं, इसके परे मैं तुम्हारे लिए दुआ करती हूं, और यह बात बताने में मैं पीछे नहीं रहना चाहती हूं कि मैं तुमसे बहुत-बहुत बहुत ज्यादा प्यार करती हूं. तुम्हारी हंसी के अलावा मुझे कुछ नहीं सुनाई देता, तुम्हारी खिलखिलाहट से ज्यादा मुझे कुछ सुनाई नहीं देता. मुझे मिली हर चीज में तुम सबसे ज्यादा खास हो. उस छोटे बच्चे को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसने मुझे पहली बार मां बनाया."
जेनेलिया ने साल 2014 में रियान को जन्म दिया था.
Source : IANS