क्राइम मास्टर गोगो के साथ Genelia D'Souza ने किया ये काम, वीडियो वायरल

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने क्राइम मास्टर गोगो शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया है, जो अब चर्चा में है.

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने क्राइम मास्टर गोगो शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया है, जो अब चर्चा में है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
genelia deshmukh

जेनेलिया डिसूजा की ऐसी वीडियो वायरल( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनका एक फनी वीडियो (Genelia D'Souza funny video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो क्राइम मास्टर गोगो शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के साथ दिख रही हैं. दोनों का ये मस्ती भरा वीडियो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 

Advertisment

बता दें कि जेनेलिया की ये वीडियो उनके ही ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से वायरल हो रही है. जिसके बैकग्राउंड में 'फेविकोल से' सॉन्ग प्ले होते सुनाई पड़ रहा है. जिस पर शक्ति कपूर के साथ जेनेलिया (Genelia D'Souza Shakti Kapoor) एक्ट कर रही हैं. दोनों का लुक इस दौरान काफी कैजुअल है. एक्ट्रेस ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'क्राइम मास्टर गोगो लेजेंड्री शक्ति कपूर के साथ रील फन टाइम'. उनकी इस रील पर कुछ ही समय में लाखों लाइक्स आ गए हैं. जिसे देखकर उनके फैंस जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं. 

अगर आप जेनेलिया के इंस्टाग्राम को स्क्रॉल करेंगे तो पाएंगे कि उन्होंने इससे पहले एक और रील शेयर (Genelia D'Souza instagram video) की है. जिसमें वो जिम में पसीना बहाते दिख रही हैं. हालांकि, वो इसे भी खूब इंज्वॉय कर रही हैं. जो कि उनकी इस वीडियो से पता चल रहा है. एक्ट्रेस की इस वीडियो पर भी लाखों लोगों ने जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बारिश की है. 

खैर, आपको बताते चलें कि जेनेलिया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी उतनी ही एक्टिव हैं. एक्ट्रेस के पास फिलहाल दो फिल्में हैं. जिनमें 'जाने क्या तूने कहीं' (Jaane Kya Tune Kahi) और 'मिस्टर ममी' (Mister Mummy) का नाम शामिल है. फिल्म 'मिस्टर ममी' में जहां वो अपने पति रितेश देशमुख के साथ दिखेंगी. जबकि दूसरी फिल्म में जॉन अब्राहम एक्टर के साथ लीड रोल में रहेंगे. 

Bollywood News Genelia Deshmukh Genelia D'Souza genelia dsouza video Riteish Deshmukh wedding anniversary
Advertisment