New Update
जेनेलिया डिसूजा( Photo Credit : फोटो- Instagram Video Grab)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जेनेलिया डिसूजा( Photo Credit : फोटो- Instagram Video Grab)
बॉलीवुड के क्यूट कपल की लिस्ट में शामिल जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) आज अपनी शादी की 8वीं साल गिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) ने एक बेहद रोमांटिक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'Dearest Forever, Grow old along with me, I promise the best is yet to come Happy Anniversary @riteishd Just to let you know I Love being my Husband’s wife.'
यह भी पढ़ें: Thalaivi Look Poster: क्लासिकल डांस करती नजर आईं कंगना रनौत, 'थलाइवी' से नया लुक रिलीज
जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के इस वीडियो में दोनों की कई पुरानी तस्वीरें नजर आ रही हैं जिनमें उनकी बॉन्डिंग देखने लायक है. बॉलीवुड के सितारे भी दोनों के इस प्यार भरे वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कमेंट करते हुए दिल वाली इमोजी शेयर की. वहीं एक्टर शरद केलकर ने दोनों को शादी की 8वीं साल गिरह की बधाई दी.
यह भी पढ़ें: Baaghi 3 Poster: 'बागी 3' से आया टाइगर श्रॉफ का मस्कुलर लुक, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
वहीं रितेश देशमुख ने एक फनी सा वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए रितेश ने लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी बाइको.' वीडियो में जेनेलिया रितेश को उनकी शादी की फोटोज दिखा रही होती हैं. इसके बाद बैकग्राउंड में जगजीत सिंह की पॉपुलर गजल 'तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो' बजती है और इसके साथ रितेश दुखभरे एक्सप्रेशन्स देते नजर आते हैं.
View this post on InstagramHappy Anniversary Baiko @geneliad
A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on
आपको बता दें कि रितेश और जेनेलिया ने शादी से पहले एक-दूसरे को करीब 10 साल तक डेट किया था. रितेश और जेनेलिया की पहली मुलाकात फिल्म 'तुझे मेरी कसम' (Tujhe Meri Kasam) के सेट पर ही हुई थी. इसके बाद दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आए. जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने 3 फरवरी, 2012 में शादी की और अब इनके दो बेटे हैं जिनका नाम रियान देशमुख (Riaan Deshmukh) और राहिल देशमुख (Rahyl Deshmukh) है.
Source : News Nation Bureau