Viral हो रही है जेनेलिया की ये तस्वीरें, देखते ही हो जाएगा प्यार

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने लंबी रिलेशनशिप के बाद साल 2013 में शादी की थी. इस कपल के दो बेटे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Viral हो रही है जेनेलिया की ये तस्वीरें, देखते ही हो जाएगा प्यार

'तुझे मेरी कसम से' सभी का दिल जीतने वाली बॉलीवुड ब्यूटी जेनेलिया काफी समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जहां वह अपने फैंस के साथ अपनी डेली एक्टिविटी और तस्वीरें शेयर करती हैं.

Advertisment

हाल ही उन्होंने अपनी खूबसूरत फोटो इंस्टा पेज पर शेयर की है. जिसमें वह आसमान की तरफ देखती हुई नजर आ रही हैं. ग्रीन आउटफिट में जेनलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके चेहरे की हंसी देखकर भी उन्हीं की तरह बेहद खूबसूरत है.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया किस्सा, 'मोहब्बतें' फिल्म की शूटिंग के दौरान ठंड से बचने लिए करते थे यह काम

View this post on Instagram

“It is in the moments of decision that your destiny is shaped” - Tony Robbins

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad) on

अपने फिल्मी करियर के दौरान जेनेलिया ने जाने तू या जाने ना, फोर्स, मेरे बाप पहले आप जैसी कई फिल्मों में काम किया. बड़े पर्दे पर जेनलिया की जोड़ी रितेश देशमुख के साथ काफी पसंद की जाती है. आखिरी बार जेनेलिया को रितेश देशमुख की फिल्म माउली में गेस्ट रोल में देखा गया था.

बता दें कि रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने लंबी रिलेशनशिप के बाद साल 2013 में शादी की थी. इस कपल के दो बेटे हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Genelia D Souza Genelia Deshmukh Actor Riteish Deshmukh
      
Advertisment