Genelia Deshmukh: आज भी पब्लिक में अदिति कहकर बुलाते हैं लोग, सीक्वल का हिस्सा बनना पसंद करेंगी एक्ट्रेस

एक इंटरव्यू में, जेनेलिया देशमुख ने न केवल जुलाई में 15 साल पूरे होने वाली अपनी फिल्म जाने तू... या जाने ना सीक्वल के बारे में बात की, बल्कि फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनने की इच्छा भी जाहिर की.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
genelia

Genelia Deshmukh( Photo Credit : FILE PHOTO)

जेनेलिया देशमुख मनोरंजन इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. जब वह अभिनय करती हैं तो उनके रोल में जान आ जाती है. एक्ट्रेस एक लंबे समय से लाइट-कैमरा-एक्शन की दुनिया से दूर थीं, ऐसे में हाल ही में वह अपने पति-अभिनेता रितेश देशमुख के निर्देशन में बनी पहली फिल्म वेद में नजर आईं, जिसे ऑडियंस से सराहना मिली. हाल ही में एक इंटरव्यू में  जेनेलिया देशमुख ने न केवल जुलाई में 15 साल पूरे होने वाली अपनी फिल्म जाने तू... या जाने ना सीक्वल के बारे में बात की, बल्कि फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनने की इच्छा भी जाहिर की. 

Advertisment

फिल्म का हिस्सा बनने की ख्वाहिश रखती हैं जेनेलिया

जेनेलिया ने अपनी सुपर-हिट फिल्म जाने तू... या जाने ना के बारे में बात बात करते हुए कहा कि, फिल्म ने 4 जुलाई को 15 साल पूरे कर  लिए. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह अदिति की भूमिका के लिए आभारी हैं और 2008 की फिल्म की अगली कड़ी का हिस्सा बनने की ख्वाहिश रखती हैं. जेनेलिया ने एक्टिंग के लिए अपने प्यार के बारे में बात करते हुए कहा कि, जाने तू... या जाने ना के 15 साल पूरे होने, फिल्म का सीक्वल और भी बहुत कुछ है.

पब्लिक में एक्ट्रेस को अदिति कहकर बुलाते हैं लोग

इंटरव्यू के दौरान जेनेलिया देशमुख से पूछा गया कि क्या लोग आज भी उन्हें पब्लिक में अदिति कहकर बुलाते हैं. इसपर एक्ट्रेस ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा, "हां" उन्होंने यह भी कहा, "मैं बहुत आभारी हूं कि फिल्म के 15 साल बाद भी वे उन्हें याद करते हैं" फिल्म की तारीफ करते हुए 35 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि जब लोग किसी फिल्म को 15 साल बाद भी याद रखते हैं तो वह 'आपके दिल' में खास बन जाती है.

सीक्वल का हिस्सा बनना पसंद करेंगी एक्ट्रेस

वेद अभिनेत्री से यह भी पूछा गया कि क्या वह जाने तू... या जाने ना के सीक्वल का हिस्सा बनना पसंद करेंगी. सवाल सुनकर जेनेलिया एक्साइटेड हो गईं और उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा करने में खुशी होगी." अभिनेत्री ने आगे कहा कि वह मधु मंटेना की शादी में 'जाने तू... या जाने ना' के निर्देशक अब्बास टायरवाला से मिल चुकी हैं और एक-दो बार आमिर खान के ऑफिस भी गई थीं. इमरान खान से मुलाकात के बारे में जेनेलिया ने कहा कि उनके दोनों बच्चे एक ही स्कूल में हैं और वे अक्सर मिलते रहते हैं.

अमिताभ बच्चन के साथ एडवरटाइजमेंट में काम किया 

जेनेलिया देशमुख ने अमिताभ बच्चन के साथ पार्कर पेन के एडवरटाइजमेंट में काम किया था, जिसके बाद एक्ट्रेस की एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी, इसके बाद ही अभिनेत्री ने 2003 में सुपर-हिट तुझे मेरी कसम से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उसके बाद, उन्हें जाने तू... या जाने ना, तेरे नाल लव हो गया, मस्ती और कई अन्य लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया गया.

Source : News Nation Bureau

Genelia Deshmukh Instagram jaane too ya jaane na Genelia Deshmukh films Genelia Deshmukh Viral Video Genelia Deshmukh
      
Advertisment