जेनेलिया के फैंस के लिए खुशखबरी, एक बार फिर दिखाएंगी अपनी एक्टिंग का जलवा

जेनेलिया ने रितेश देशमुख के साथ 'तेरे नाल लव हो गया', 'तुझे मेरी कसम' और 'मस्ती' जैसी फिल्मों में काम किया जिसके बाद दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली. रितेश और जेनेलिया के दो बेटे हैं जिनके नाम रियान और राहिल हैं.

जेनेलिया ने रितेश देशमुख के साथ 'तेरे नाल लव हो गया', 'तुझे मेरी कसम' और 'मस्ती' जैसी फिल्मों में काम किया जिसके बाद दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली. रितेश और जेनेलिया के दो बेटे हैं जिनके नाम रियान और राहिल हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
जेनेलिया के फैंस के लिए खुशखबरी, एक बार फिर दिखाएंगी अपनी एक्टिंग का जलवा

इन दिनों बॉलीवुड से दूर अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख जिंदगी की अनिश्चिता की सराहना करती हैं. उनका कहना है, "जिस पल आप यह सोचने लगते हैं कि आपको सब पता है, उसी पल जिंदगी आपको बताती हैं कि वास्तव में आप कुछ भी नहीं जानते हैं. एक इंसान के रूप में यह आपको उस कड़वी सच्चाई से रूबरू कराती है."

Advertisment

जिंदगी जिस रूप में आती है उसे उसी तरह से स्वीकार करना पड़ता है और शायद यही इसकी खूबसूरती है कि जेनेलिया ने बिना किसी अफसोस के अपने एक्टिंग करियर की चकाचौंध को छोड़कर अपना पूरा वक्त अपने परिवार को समर्पित कर दिया. हालांकि अब जेनेलिया हिंदी फिल्मों में लौटने की योजना बना रही हैं और इस वक्त वह स्क्रिप्ट को फाइनल करने की प्रक्रिया में लगी हैं.

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं अक्षय कुमार, लोग कह रहे हैं 'हवस का देवता'

जेनेलिया ने बताया, "मैं खुश हूं कि मैं जिंदगी के कई सारे चरणों में से होकर गुजरी. कभी मैं बहुत महत्वाकांक्षी थी जिसके लिए फिल्में ही उसकी दुनिया थी, तो उसके बाद शादी कर बच्चों को संभालना और अब वापस फिल्मों में लौटना."

यह भी पढ़ें: Best of Gulzar: शाम से आँख में नमी सी है...आज फिर आप की कमी सी है...

जेनेलिया ने रितेश देशमुख के साथ 'तेरे नाल लव हो गया', 'तुझे मेरी कसम' और 'मस्ती' जैसी फिल्मों में काम किया जिसके बाद दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली. रितेश और जेनेलिया के दो बेटे हैं जिनके नाम रियान और राहिल हैं.

जेनेलिया ने कहा, "मां बनना मेरे साथ हुई सबसे बेहतरीन चीज है और अपने बच्चों व रितेश के साथ रहना मेरे दिन को परफेक्ट बनाता है."

जेनेलिया, पिछले साल रितेश की मराठी फिल्म 'मौली' में एक छोटे से किरदार में नजर आई थीं. यह एक होली स्पेशल ट्रैक था जिसमें ये दोनों साथ नजर आए थे. जेनेलिया ने आखिर में कहा, "काम पर वापस लौटना और अपने बारे में कुछ नया खोजना काफी अच्छा रहा. मेरे लिए उम्र महज एक नंबर है. उम्र बढ़ना भी एक अच्छी बात है."

Source : IANS

Actor Riteish Deshmukh Genelia D Souza
      
Advertisment