गीता फोगट के असली कोच नाराज़, 'दंगल' के खिलाफ ले सकते हैं लीगल एक्शन

इसी तरह फिल्म में कुछ ऐसे सीन भी दिखाए गए, जो रियल में हुए ही नहीं हैं।

इसी तरह फिल्म में कुछ ऐसे सीन भी दिखाए गए, जो रियल में हुए ही नहीं हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
गीता फोगट के असली कोच नाराज़, 'दंगल' के खिलाफ ले सकते हैं लीगल एक्शन

आमिर खान (फाइल फोटो)

आमिर खान की फिल्म दंगल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, लेकिन इस फिल्म में अपनी भूमिका को नकारात्मक दिखाए जाने पर रेसलर गीता फोगट के रियल कोच प्याराराम सोंधी काफी नाराज़ हैं। वह फिल्म देखने के बाद लीगल एक्शन पर भी विचार करेंगे।

Advertisment

दरअसल, फिल्म के एक सीन में गीता फाइनल खेलने जाती हैं तो कोच गीता के पिता महावीर फोगट को कमरे में बंद करवा देते हैं। कोच नहीं चाहते थे कि गीता की सफलता का श्रेय उनके पिता को मिले। इस सीन को रोचक बनाने के लिए एक डायलॉग भी है, जिसमें कोच बोलते हैं कि 'कोच मेरे पापा को जाता है तो जा ले ले क्रेडिट'।

ये भी पढ़ें: मिलिए असली कुश्ती के 'दंगल' की गीता फोगट से, जानें कुछ दिलचस्प बातें

इसी तरह फिल्म में कुछ ऐसे सीन भी दिखाए गए, जो रियल में हुए ही नहीं हैं। एक सीन में गीता के कोच के तौर पर प्रमोद कदम को दिखाया गया है, जबकि उस दौरान टीम के कोच प्याराराम सोंधी ही थे। क्लाइमेक्स में दिखाया गया है कि गीता ने काफी मुश्किल से फाइनल जीता, लेकिन रियल में उन्होंने 8-0 से शिकस्त दी थी।

प्याराराम सोंधी ने कहा कि लुधियाना में शूटिंग के दौरान वह सेट पर गए थे। वहां आमिर खान और डायरेक्टर से मुलाकात हुई थी। लेकिन, फिल्म के किसी सीन के बारे में बात नहीं हुई थी।

HIGHLIGHTS

  • फिल्म में नेगेटिव रोल दिखाए जाने से नाराज़ हैं गीता फोगट के कोच
  • दंगल देखने के बाद विचार-विमर्श कर ले सकते हैं एक्शन

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Dangal Aamir Khan Geeta Phogat P R Sondhi
Advertisment