Advertisment

मॉम गौरी खान के साथ स्टनिंग लुक में नज़र आईं सुहाना, इंटरनेट पर छाई तस्वीरें

अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए मशहूर सुहाना हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। सुहाना की मॉम गौरी खान अक्सर अपनी लाडली की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मॉम गौरी खान के साथ स्टनिंग लुक में नज़र आईं सुहाना, इंटरनेट पर छाई तस्वीरें

सुहाना और गौरी खान (इंस्टाग्राम)

Advertisment

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान बी-टाउन के पॉप्युलर स्टार किड्स में से एक है। अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए मशहूर सुहाना हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

सुहाना की मॉम गौरी खान अक्सर अपनी लाडली की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। कुछ घंटे पहले गौरी खान ने सुहाना के साथ पार्टी करते हुए तस्वीरें शेयर की।

तस्वीर में सुहाना खान काफी स्टनिंग लुक में दिखाई दे रही हैं, वहीं गौरी खान भी काफी यंग और खूबसूरत लग रही हैं।

सिल्वर शिमरी ड्रेस में सुहाना काफी ग्लैमरस नज़र आ रही हैं। कर्ली बाल और गॉर्जियस मेकअप ने सुहाना के लुक को कम्पलीट किया है।

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on Jun 10, 2018 at 5:40am PDT

वहीं ग्रीन लॉन्ग जैकेट में गौरी खान भी काफी यंग और खूबसूरत नज़र आ रही हैं। कुछ घंटे पहले पोस्ट की गई तस्वीरों पर फैंस ने कमेंट्स की लाइन लगा दी।

फैंस ने गौरी के कमेंट बॉक्स को तारीफों से गुलज़ार कर दिया है।

कुछ दिन पहले भी गौरी ने सुहाना के साथ तस्वीर शेयर की थी। गौरी ने तस्वीर के साथ लिखा, 'द ब्रिटिश चार्म'

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on Jun 8, 2018 at 3:10am PDT

और पढ़ें: गौरी खान ने की सुहाना की फोटो शेयर, फैंस ने कहा- शाहरुख़ की कार्बन कॉपी

इंटरनेट पर सुहाना खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। देखें पॉप्युलर स्टार किड सुहाना की तस्वीरें

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on May 21, 2018 at 5:12am PDT

 

A post shared by Suhana Khan (@___suhanakhan___) on Apr 21, 2018 at 11:09am PDT

 

A post shared by Suhana Khan (@___suhanakhan___) on Oct 2, 2017 at 6:07am PDT

और पढ़ें: पहली बार दोस्तों के साथ दिखा सुहाना का ये हटकर अंदाज़ , इंटरनेट पर छाया वीडियो

पिछले महीने ही शाहरुख़ की लाडली ने अपना 18 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था।

गौरतलब है कि शाहरुख खान और गौरी खान के तीन बच्चे हैं। आर्यन खान (19) भी विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। शुरुआत में धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ने के बाद सुहाना खान (17) भी विदेश में आगे की पढ़ाई कर रही हैं।

वहीं अबराम खान (4) का जन्म सरोगेसी से हुआ है। वह धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ते हैं।

और पढ़ें: #Sanju: 'कर हर मैदान फतेह' में ड्रग्स की लत के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कहानी

Source : News Nation Bureau

shahrukh khan Suhana Khan gauri khan London
Advertisment
Advertisment
Advertisment