/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/23/abramkhan-61.jpg)
बेटे अबराम के साथ शाहरुख खान (इंस्टाग्राम फोटो)
बॉलीवुड सेलेब्स 25 दिसंबर से पहले ही फेस्टिव मूड में आ चुके हैं. इस लिस्ट में किंग खान यानि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम भी जुड़ गया है. वह बेटे अबराम (Abram Khan) के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट (Christmas Celebration) कर रहे हैं. शाहरुख की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रही है.
शाहरुख और अबराम की यह तस्वीर उनके बंगले 'मन्नत' की है. इसमें दोनों लाइट्स के बीच खड़े होकर पोज दे रहे हैं. गौरी ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'मैरी क्रिसमस...'
ये भी पढ़ें: 'बुक क्लब में बेटे के साथ काम करने' को लेकर उत्साहित हैं सोनाली बेंद्रे, शेयर की ये खास PHOTO
बता दें कि शाहरुख के लिए क्रिसमस और न्यू ईयर इसलिए भी खास है, क्योंकि उनकी फिल्म 'जीरो' 21 दिसंबर को रिलीज हुई है. इस मूवी में उन्होंने बौने का किरदार निभाया है. वहीं, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं.
फिल्म की ओपनिंग की बात करें तो 'जीरो' ने पहले दिन 20 करोड़ 14 लाख रुपये कमाए, जबकि दूसरे दिन 18 करोड़ 22 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ.
#OneWordReview…#Zero: FIASCO
Rating: ⭐️ ½
Expected so much from this collaboration… Sadly, the flawed writing - especially the second hour - takes the film downhill... EPIC DISAPPOINTMENT... #ZeroReviewpic.twitter.com/Hzo1oepata — taran adarsh (@taran_adarsh) December 21, 2018
हालांकि, फिल्म क्रिटिक्स ने 'जीरो' को कुछ खास रेटिंग नहीं दी है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में शाहरुख का जादू बरकरार रहेगा या नहीं!
Source : News Nation Bureau