Advertisment

Gauhar Khan Son: गौहर खान ने रमजान में रिवील किया बेटे का चेहरा, देखें क्यूट वीडियो यहां

Gauhar Khan At Mecca: गौहर खान रमजान के महीने में सऊदी अरब अपने बेटे के साथ उमराह करने गई हैं. वीडियो में गौहर अबाया और हिजाब में नजर आ रही हैं.

Advertisment
author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Gauhar Khan Son

Gauhar Khan Son( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Gauhar Khan Son: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान इन दिनों अपने काम के साथ-साथ अपने मदरहुड को भी एन्जॉय कर रही हैं. गौहर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. गौहर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी बहुत अच्छे से मैनेज करती हैं. रमजान के महीने में गौहर ने पवित्र शहर मक्का-मदीना की यात्रा की है. इस बार पति जैद दरबार के साथ बेटे जिहान के साथ उमराह करने गई हैं. यहां पर एक्ट्रेस ने अपने बेटे जहान का फेस रिवील कर दिया है.

Advertisment

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
गौहर खान ने सऊदी अरब से कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर किए हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, बस अपने छोटे राजकुमार को सर्वशक्तिमान के घर से दुनिया को पहला सलाम देना चाहता थे..क्या वह हमारे सोनशाइन से खुश होंगे! आमीन . हमारा ज़ेहान, प्यार और आशीर्वाद दें. ढेर सारा प्यार.."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

वीडियो में जहान अपनी क्यूट स्माइल फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहा है. वहीं दोनों मॉमी-डैडी अपने लाडले को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख फैंस का दिल खुश हो गया है. वीडियो में गौहर खान ने बुर्का पहना है और जैद दरबार पारंपरिक कपड़ों में हैं.

Advertisment

बेटे के साथ किया दूसरा उमराह
इससे पहले गौहर खान ने एयरपोर्ट से लेकर सऊदी अरब तक के अपने सफर का वीडियो शेयर किया था. इसमें वो जैद दरबार के साथ अपने ट्रिप की झलकियां दिखा रही थीं. वीडियो में गौहर को अबाया और हिजाब पहने देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- सुभान अल्लाह! कपल के रूप में , हमने माता-पिता के रूप में यहां आने का सपना देखा था और अल्हम्दुलिल्लाह हमें यह अवसर मिला. मदीना हमारे दिमाग के साथ. अल्लाह इस सफर को सभी के लिए आसान और सफल बनाये... आमीन."

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi Gauhar Khan गौहर खान बॉलीवुड समाचार zaid darbar जैद दरबार
Advertisment
Advertisment